मुझको कभी भी रास ना आया ये "फ़ेसबुक"
जिस "फेस" को भी चाहा वही "बुक" मिला 😔
-
एको अहं द्वितीयो नास्ति..!👻
यत भावो-तत भवति..!
(You become what you ... read more
अपने अंदर के महाभारत से
लड़ते रहना लड़कों,
किसी मोड़ पर तो
केशव सारथी बन कर आएंगे..।।
-
दिल जब गैरों से लग जाता है न तो ,
अपनों में कमियां नजर आने ही लगती हैं ।।❤️🩹
-
बहुत तकलीफ होता है जब रात सपने में ब्याह हो जाए और सुबह पत्नी ना मिले।
😁😳🤭😳😁😒😎
-
LIC के बाद "इस्लाम" ही एक ऐसा
संगठन है
जहां जीने से ज्यादा मरने के फायदे बताए जाते हैं
😂🤣😂🤣😂
-
1% बैटरी पे भी रिप्लाई दिया था उसको
फिर भी उसको मेरे प्यार की कद्र नहीं है 😔
-
कल एक बाबा ने बोला बेटा तेरी कुंडली में बहुत धन है..मैंने कहा :- बाबा जी आप चाहो तो 10% ले लो लेकिन account में ट्रांसफर कैसे होगा ये बताईए...🤔
मुझे पागल बोलकर चला गया कमबख्त,,,,,😂🤪😂
-
शादी के कार्ड पर मीनू भी छापना चाहिए
ताकि
एक से अभिक कार्ड आने पर निर्णय लिया जा सके
कि
किधर जाया जाए
🤪😂🤣😂🤣😂
-
प्यार में पड़े लड़के और
गर्म चाय में डूबे बिस्कुट ☹️🙂
को कोई नहीं बचा
सकता है 😒😏
😝😝😂😂
-