पा कर खो देना भी अच्छा होता हैं
कुछ चीजें वक्त के साथ छोड़ देना भी अच्छा होता हैं...-
लाइफ में अपना सपना खुद चुनो
और उसे खुली आँखों से देखो
ताकि जब वो सच हो
तो सबसे पहले वो तुम्हे दिखे।-
उससे कहना की वो मेरा एक ख्वाब है
जो चमकता है दिल मे वो मेहताब है
उससे कहना गेहू के खेतों के रंग
तिलमिलाती हुई तितलियों के उमंग
उससे कहना झूलो की अंगड़ाइयां और
उड़ते दुपट्टों की शहनाइयां
उससे कहना कि झरनों पर चंचल स्वाब
घाट की ताजगी आब्रुये जनाब
उससे कहना कि चक्की के पाटो का राग
लड़खड़ाती जवानी मचलता सुहाग
उससे कहना की दुल्हन के होठों की प्यास
पहले बोसे की गर्म और ठंडी मिठास
इतनी रंगीनियों को जो यकजा किया
हीर कुदरत ने तब तुझको पैदा किया-
मैं चाय लिखू तुम फुटपात लंका समझना
मैं सुकून लिखू तुम गंगा किनारे समझना
मैं जीवन लिखू तुम मणिकनिक समझना
मैं रात लिखू तुम अस्सी घाट समझना
मैं इश्क लिखू तुम बनारस समझना।-
फूलो जैसा खिलना चाहा
पर काटो सी जिंदगी मिली
जिसमे कोई पास नही पर सुकून बहोत है।-
Success and excuse do not talk together
If you want excuse forgot about success
If you want success do not give excuse-