कुछ बातें याद रखना, कुछ यादें याद रखना,
जिंदगी में हम तुम साथ नहीं रहेंगे,
लेकिन हम तुम कभी मिले थे
ये बात हमेशा याद रखना ...-
बिछड़ते वक्त यूं तो कई ख्याल होते हैं,
फिर मिलेंगे या नहीं ऐसे सवाल होते हैं,
मगर उस लम्हें को बड़ी शिद्दत से जीना,
वरना अधूरेपन के ताउम्र मलाल होते हैं ....-
हर शख्स बैठा है यहां सिर्फ इस फिराक में,
कब लगे आग मिल जाए तू राख में,
रख हौसला, कर हिम्मत, दे चुनौती खुद को,
सफर तेरा है ,जंग तेरी है, जीतना होगा खुद तुझको-
उन सुनसान सड़को पर अपना निशान छोड़ आए हैं,
जहां उनके कदम पड़े थे वहां जान छोड़ आए हैं,
मेरे होते उनकी नजर चांद पर है,
जिनके लिए हम पूरा आसमान छोड़ आए हैं-
साथ चलने की खुशी में
कभी ध्यान ही नहीं दिया,
कि कभी अकेले वापस लौटना हुआ
तो कैसे लौटेंगे...-
प्रेम में रस्म होती है रूठने की
तुम्हें क्यों लगा हमारा झगड़ा हुआ है...-
फिर कुछ यूं हुआ कि
हम सब्र की उंगली पकड़ कर इतना चले,
कि रास्ते हैरान रह गए....-
हंसिए, मिलिए , बातें करते रहिए,
रूठने से क्या साकार होगा,
ना तुम जानो, ना हम जाने ,
कब क्या आखिरी बार होगा....-
मनुष्य का ह्रदय एक मिनट में बहत्तर बार धड़कता है,
तुम्हारा मेरे समीप आना इसके विज्ञान को बिगाड़ देता है....-
दिल ढूंढ रहा है बड़ी हसरत से
आज उस नज़ूमी को
जिसने कहा था ये साल अच्छा है....-