झिलमिल सी आंँखों में रिमझिम सी बारिश है,
उस बारिश में इश्क़ का रंग भरने की ख़्वाहिश है।
तेरे धड़कनों को अपने धड़कनों से जोड़ कर,
हर पल तुझ में खो जाने की ख़्वाहिश है।-
ख़िंजाँ के इस सफ़र में मौसम-ए-बहार दे गया,
वो आ के दिल को मेरे चैन वो क़रार दे गया।-
तुम्हारे लफ़्ज़ों की चोट दिल को रुला जाती है,
तुम्हारी याद हर घड़ी हमें तन्हा बना जाती है।
हम चुप रहे तो इसे कमजोरी समझा तुम ने, मगर
हमारी ख़ामोशी भी तुम्हारे लिए दुआ बन जाती है-
تیری سانسوں کی خوشبو میں مہک جاؤں،
تیری چاہت کا لازوال گلاب بن جاؤں۔
جہاں بھی تیرا ذکر چھلکے لبوں پہ،
تیری محبت کا پہلا سوال بن جاؤں۔
تیری باتوں کی نرمی میں ٹھہر جاؤں،
تیری ہنسی کے ساتھ بہار بن جاؤں۔
تیری راہوں کے ہر اندھیرے کو مٹا دوں اور
تیری قسمت کا جگمگ ستار بن جاؤں۔-
ले के आँखों में तुम्हारी यादों की नमी,हम तुम्हारी राह तकते रहे।
दिल के आँगन में उम्मीदों के दीप जला के,हर पल तुम्हारी राह तकते रहे।
हवा के झोंके भी तेरी खुशबू में झूम झूम कर हमे सताने लगे, सनम,
और ये सोती–जागती आँखें भी ख्वाबों में तुम्हारी राह तकते रहे।-
इंसान की खूबसूरती उसके
ज़ाहिर से नहीं बल्कि बातिन से है।
हर वो इंसान खूबसूरत है,
जो खूबसूरत, बा'अख़लाक़
व क़िरदार का मालिक है।-
मोहब्बत के रंग थे, ख्वाबों की बरात थी
और दिल की तड़प में, खामोशी की बात थी
हवा के झोंके ले गए खुशबू के असर, सब
दिल के आसमान पे छाई यादों की रात थी-
मोहब्बत की बरकत है या दुआ का असर,,,,,,
उसके साथ ने हर लम्हे को मुक़द्दस बना दिया।-
मिट कर भी तेरी यादों में ज़िंदा रहेंगे,
ख़्वाबों की दुनियां में तुझसे मिलेंगे।
तुझे नज़र न आएँ तो क्या हुआ,
रूह के परदे में हम तेरी राह देखेंगे।-