Ramvriksh Verma  
119 Followers · 44 Following

read more
Joined 13 October 2018


read more
Joined 13 October 2018
25 JUL AT 4:14

795© YEK सफ़र _ AISA भी

अपने मे बुलाये नहीं मेरे मे आये भी नही
मेरे जख्मो पर मरहम _लगाए भी नही
एक अलग ही ताल मे सुर मिलाते रहे
मेरे ताल मे सुर मिलाये भी नही

जो जरूरी नही_ उसे जरूर मत करो
थोड़ी सी कामयाबी पर गुरूर मत करो
ठीक होने की कुछ गुंजाइश तो रहने दो
जख्मो को इतना नासूर मत करो

-


22 JUN AT 19:25

794 © SITARE जमीन पर

Try to only your best
Everyone is normal
Nothing any one Mount Everest

-


16 JUN AT 20:48

793© RAIN BLESSINGS

4 फरवरी 2024 बिन मौसम बारिश
समझो god के Nature को

16 जून 2025 को रिम झिम बारिश
Date of signature को

-


22 MAY AT 13:01

792© I&U
इश्क़ तुमसे ही कई जमाने से है
जमाने को देख अरमा नही बहकती
तुम पहली बारिश की नशा हो
हर बारिश मे मिट्टी नही महकती

-


17 MAR AT 19:55

791© समर्पित : Adv. Bhavesh Variya

ये इश्क़ ना जाने उसको कहा ले जायेगी
ना जाने उसके साथ क्या FEEL हो गया
किसी ने किसी को दिल दिया

तो किसी के साथ DEAL हो गया
इश्क़ में कोई बना मजनू _तो कोई बना राँझा
मेरा एक दोस्त प्यार में पड़कर वकील हो गया

-


11 MAR AT 9:49

जुल्म मुल्क पर किया धन अपनो के लिए कमाया 790©
मुमताज़ शिकार हो गयी _धरोहर में ताज बनवाया
Reflection of LifE

बूंद - बूंद पानी के लिए तरसे _रोटी भी थाली मे गिनकर परसे
बुढ़ापा जेल मे गवाया _शाहजहाँ हुकूमत करके भी क्या पाया

जिस सिर पर मुल्क का ताज रखने वाले थे
उसी का कटा सिर _ थाली में सजा पाया

बस कमी रह गयी कही ना कही
अरे ना किया
अपने ही पुत्र को औरंगजेब बनाया

-


9 MAR AT 11:55

789© DEAR FATHER

निर्णय गलत हो सकता है
मगर नियत साफ होना चाहिए
तजुर्वे बड़े माशूर है बाप के - बस,
फैसले लेने वाला बाप होना चाहिए

-


6 MAR AT 22:22

788© SAFAR - E - MUSAFIR

जैसे जैसे लोग मिलते गए
वैसे खुदको जोड़ लिया
शराफत का चोला ओढ़ना
अब हमने भी छोड़ दिया

-


19 FEB AT 10:55

787© राधे राधे
बाहर मिलन सबसे हो रही है
अंदर ही अंदर खोये जा रहे हैं
यू तो कहते है निष्पाप है हम
मन ही मन पाप धोये जा रहे हैं

-


17 FEB AT 20:11

786© We are
Safe from astroid
Activity in the SKY

Due to jupiter in sky
With_ gravity _ HIGH


गुरु _ का _ आकर्षण
Mean गुरुत्वाकर्षण

-


Fetching Ramvriksh Verma Quotes