RAMSWAROOP DHAKA   (R.B.Dhaka)
751 Followers · 577 Following

read more
Joined 10 March 2019


read more
Joined 10 March 2019
3 MAR 2020 AT 18:21

*ए दिल तू किस बात से घबराए रे*

ए दिल तू किस बात से इतना घबराए रे..
वो तेरी कदर नहीं करता, क्या तुझे बस यही फिकर सताए रे!
अरे अपने आसपास देख तो जरा..
ऐसे कितने लोग, जो तेरी एक मुस्कान पे फिदा रे..
बस एक इंसान के लिए, जो लोग सिर्फ तेरी खुशियों के लिए दुआ करें,
उन्हें इतना क्यों रुलाए रे!

ए दिल, तू किस बात से इतना घबराए रे..
बस वो इंसान तुझे छोड़ कर चला गया, जिसे तूने सब कुछ था माना,
उसको पाने के लिए तू क्यों इतना गिड़ गिड़ाए रे..
वो था नहीं तेरे काबिल, इसलिए खुदा ने तुझे तूझे उससे जुदा किया रे..
अरे तू फिर प्यार करेगा, जो तुझे समझेगा ऐसा कोई यार मिलेगा,
बस इस पल में तू खुद को थोड़ा संभाल रे,
ए दिल तू किस बात को इतना घबराए रे...
📝RB Dhaka

-


2 MAR 2020 AT 19:18

किसी भी क्षेत्र में समय पर किया गया खर्च कभी व्यर्थ नहीं जाता☝️

-


21 OCT 2019 AT 23:28

साफ-साफ ठुकरा देना..

यह झूठे वादों से बेहतर होता है...🤐

-


21 OCT 2019 AT 10:17

फैसले ही फ़ासले बढ़ाने वाले किये है,
वरना कुछ ना था आपसे ज़्यादा करीब मेरे..😏☹️

-


20 OCT 2019 AT 22:04

कुछ रिश्ते आजादी चाहते थे...

मैनें जाने देना बेहतर समझा...

-


17 MAR 2019 AT 16:46

ये जो तुम लोग अब "YourQueot" पर भी लड़की तलाश रहे हो ना

शास्त्रों में इसे पत्थर मे से तेल निकालना कहा गया हैं😂😂

-


14 MAR 2019 AT 14:45

नहीं नहीं ऎसी कोई बात नहीं हैं🙏😆

चाहतों का क्या है चाहतें तो हरदम जवां रहती है🙏😍

-


14 MAR 2019 AT 13:29

ऐ खुदा अगर तेरे पेन की स्याही खत्म हैं तो मेरा लहू ले ले..

पर

यूं किसी की कहानियां अधूरी ना लिखा कर....!!

-


14 MAR 2019 AT 12:13

नहीं रही वो मोहब्बत की हकीकत आज के इस जमाने में

जिस्म की प्यास बुझाने को लोग इश्क का नाम देते हैं

-


13 MAR 2019 AT 20:38

जिंदगी जीना चाहते थे😊, लेकिन अब जिंदगी काटनी सिख ली हैं😢

-


Fetching RAMSWAROOP DHAKA Quotes