ग़म जितना कम हो l
आँखें थोड़ी नम हो l-
शांत बने रहना l
कुछ मत कहना l
हक के लिए लड़ना l
सर्वदा ही आगे बढ़ना l
-
सीखते रहते हैं हम l
भले ज्यादा या कम l
सीखना जीवन धारा है l
हमारे जीने का सहारा है l
-
मंजिल उसी को मिलता है l
जो गिरकर भी संभलता है l
मुसाफिर सुन ले दिल की धड़कन l
सदा दूर रहेगा तुमसे तेरी अड़चन l
-
कोई क्यों दूर जाना चाहते हैं प्यार की परिधि से ?
कोई क्यों दूर जाना चाहते हैं जमा की गई निधि से ?
कोई क्यों दूर जाना चाहते हैं खुद अर्जित समृद्धि से ?
जो डरते हैं अपनी बदनामी और गैरों की प्रसिद्धि से l-
तुम तो मेरे सामने उम्मीदों की बहती दरिया हो l
ईमारती नींव को मजबूती देने वाला सरिया हो l
-
रात का बिखरना देख चाँद मुस्कुराया l
चाँदनी के लुक छिप में कौन मुरझाया ?-
माना जीने के लिए अनुभव बहुत जरूरी है l
मगर हाथ खुद का जले ऐसी क्या मजबूरी है ?
-
लोग बहाने बहुत बनाते हैं l
गैरों को देख मुस्कुराते हैं l
गुज़रे ज़माने भूल जाते हैं l
देखना बुलाने पर कौन आते हैं ?
-