Rammanohar Anganuprasad Mishra   (राममनोहर)
293 Followers · 330 Following

New Gilani Nagar, Umarsara Road, Yavatmal- 445001
Joined 7 April 2018


New Gilani Nagar, Umarsara Road, Yavatmal- 445001
Joined 7 April 2018

रिश्ते में पारदर्शिता इतनी हो, कि सच पूछने की जरूरत ना पड़े और भरोसा इतना हो कि, झूठ बोलने की जरूरत ना पड़े।

-



आदमी जितना छोटा होता है, उसका अहंकार उतना ही बड़ा होता है।

-



एक अच्छी किताब कितनी भी पुरानी हो जाए उसके शब्द नही बदलते, अच्छे रिश्तो कि भी यही खासियत हैं।

-



पडोसी और रिश्तेदार अगर आपसे खुश है इसका मतलब आप अधोगति के रास्तेपर हो।

-



बहन हमेशा भाई के साथ नहीं हो सकती लेकिन वह हमेशा उसके दिल में होती ही है।

-



टूटने वाली चीज वस्तु से जब हम खुद को अलग रखेंगे तभी हम कभी नहीं टूटेंगे और सबकुछ टूटने के बाद भी हम मौज में ही रहेंगे।

-



सबकुछ नष्ट हो गया तो भी हमारा कुछ नहीं बिगड़ा, यह सोंच ही हर मुसीबत के वक्त हमारी सुरक्षा करती है।

-



बाहरी जगत में हमारा सबकुछ लूट गया तब भी हमारे भीतरी जगत का कुछ नही बिगड़ता।

-



बहुत कुछ किये बिना जीवन में कुछ भी फेअर नहीं होता।

-



सिर्फ एक गलती की देरी है, लोग भूल जाएंगे कि आप पहले कितने अच्छे थे।

-


Fetching Rammanohar Anganuprasad Mishra Quotes