Rammanohar Anganuprasad Mishra   (राममनोहर)
295 Followers · 330 Following

New Gilani Nagar, Umarsara Road, Yavatmal- 445001
Joined 7 April 2018


New Gilani Nagar, Umarsara Road, Yavatmal- 445001
Joined 7 April 2018

अपनी गलतियां आदत बनने से पहले ही दुरुस्त कर लेना बेहतर है।

-



जब खुदको औरों से दूर किया तब पता चला कि मैं किसी के लिए भी विशेष नहीं था।

-



जिंदगी का हिसाब बहुत बार किया, लेकिन सुख-दुःख का लेखा जोखा कभी समझा ही नहीं, जब जोडा तो समझ आया कर्मो के सिवा कुछ भी शेष बचा नहीं।

-



दूर की नज़र भले ही ख़राब हो, लेकिन
नजरिया अच्छा होना चाहिए।

-



जिसे दूर जाना है,
जाने देना ही बेहतर है,
रिश्तों में प्यार अच्छा लगता है,
मजबूरियां नहीं।

-



किसी की खुशी के लिए उससे दूर रहना भी प्रेम ही है।

-



माणसाने वेळेसोबत चालावे, काळाप्रमाणे बदलावे, परंतु आपल्या संस्कारांना शेवटपर्यंत आपल्या सोबतच ठेवावे.

-



जीवन में बदलाव आते हैं, पर
स्थिरता और आत्मनिर्भरता ही
हमारी अपनी सच्ची पूंजी होती है।

-



कभी-कभी हम किसी को इतना जरूरी समझ लेते हैं कि लगता है, उनके बिना जीवन असंभव है, लेकिन समय बीतने पर एहसास होता है कि वो उतना जरूरी नहीं था जितना हमने सोचा था।

-



मौन रहना एक साधना है और
कम बोलना एक कला है।

-


Fetching Rammanohar Anganuprasad Mishra Quotes