Ramkumar Gupta  
14 Followers 0 Following

Joined 22 February 2019


Joined 22 February 2019
9 SEP 2020 AT 19:41

The biggest side effect of masturbation is memory loss.

-


8 SEP 2020 AT 17:28

There is no room for political, personal, or religious ideologies in science.

-


31 AUG 2020 AT 23:32

।। युवा शक्ति ।।

तलवारों की धारो पर इतिहास हमेशा बनता है जिस ओर जवानी चलती है उस और जमाना चलता है...

 

-


26 AUG 2020 AT 19:39

यह वो दौरे मोहब्बत है साहब, जब दिल लगाना हो तो,
इंग्लिश सीखनी पड़ती है, टूट जाए तो उर्दू...
और ज़िंदगी चलाने के लिए C/C++/Java/Python...

-


18 AUG 2020 AT 9:54

“Learning is a lifelong process.”

-


11 AUG 2020 AT 21:01

।। राहत -इंदौरी।।

विश्व विख्यात हिंदी-उर्दू शायर और हिंदुस्तानियत के बहुत बड़े समर्थक राहत इंदौरी ने जीवन की हर दशा और परिस्थितियों पर शायरी की......

लेकिन उनका राजनीति पर, धर्म के ठेकेदारों पर, सत्तारूढ़ सरकारों से बिना खौफ, बिना झिझक, लड़ते हुए, अड़ते हुए, गरजते हुए सरकारों की आंख में आंख डालकर अपनी बात कहने की हिम्मत उन्हें साहित्य जगत में एक नया मुकाम दिया । उनकी यही कला ,बागी तेवर वाली शायरी ,उन्हें बाकी मौजूदा शायरों हमेशा जुदा रखता था।

फिर वही मीर से अब तक के सदाओं का तिलिस्म
हैफ़ राहत कि तुझे कुछ तो नया लिखना था....




-


5 AUG 2020 AT 14:48

“Religion is regarded by the common people as true, by the wise as false, and by rulers as useful.”

-Seneca the younger


-


15 APR 2020 AT 18:30

खूबसूरती न तो चाहत में है
और न लिबास में
निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दे

-


1 MAR 2020 AT 18:30

वे लोग जिनके गाँव नहीं होते.....
शहर से ऊब कर कहाँ जाते होंगे....

-


23 FEB 2020 AT 8:13

लैला अब नहीं थामती....
किसी बेरोज़गार का हाथ...

मज़नू को अगर इश्क़ हो..…
तो कमाने लग जाए..…

-


Fetching Ramkumar Gupta Quotes