जनाब 😔घर से दूर रहता हूँ.....
.अपने सपने को पूरा करने के लिए पर......
लोग तो कहते है मज्जे कर रहा है पर...
हम से पूछो कितनी तलिफ़ होती है घर के आँगन से निकलने मै....-
मेरे दुश्मनो को कहा देता हूँ चार दोस्त मेरे भी है.......
मरेंगे नहीं, घशीटे भी नहीं... साले गाली दे दे के मरेंगे..
पंगा नहीं लेने का 💪-
पता है में हार गया... पर में जीत भी सकता था...
पर जीतने का मन नहीं किया.... क्योकि जिस से हार वो अपने थे और जिस जीतता वो भी अपने.. इस लिए मै खुद हार मन ली ..-
बात छोटी सी है मेरे यारों....... दुःखी उसे करो, जो तुमे से जलता है
अपने माँ बॉप को नहीं 🙏-
यही हक्कीकत है मेरे भाई..... दूसरे लोग नहीं,
अपने लोग ही, हमेशा दुःखी करते है-
क्या बताऊँ... मेरे बारे में... पहले मे बहुत शरीफ था.. फिर फिर कुछ लोगों से दोस्ती हुईं.... और अब मे............ शरीफ ही हू,,
जिस से दोस्ती हुई वो भी शरीफ हो गये.....-
जिंदगी मेंने 3 तरह के लोग देखे हैं:-
1 शरीफ - जिसे लोग पगल समझ के कुछ भी बोल देते हैं
2 दबंग - जिस से लोग डरते हैं जिस से लोग हमेशा दुःखी रहते हैं
3 बदनाम - जिसे लोग ना तो शरीफ समझते हैं ना दबंग(फालतू मे बदनाम)
दोस्तों तुम कोण से हों मे तो 3 no. वाला हू 😂😂😂😆😜-
मेंने सिर्फ मोहब्बत ही बरसा रहा था यारो,....
और उस के भाईयों लात, गुस्से, दण्डे सब बरसा दिये
.....यारो ये तो गलत है ना 😜
मोहब्बत के बदले मोहब्बत का जमाना गया क्या 😥
मुझे सपोर्ट करने के लिए Yes कमेन्ट और इसे शेयर करे
थैंक्स यू 10 दिन बाद बोलूंगा 😜😆😂पहले शेअर करो 😂😆😜-