प्रभु हम भी शरणागत है स्वीकार करो तो जाने,
हम जैसे भी है तेरे है अब उद्धार करो तो जाने।।
कपूत ही सही पर हूं तेरा अंगीकार करो तो जाने,
सौप दिया सब तुझ पर कुछ चमत्कार करो तो जाने।।-
दर्द तूने दिए है तो दर्द दूर तू ही करेगा।
दुनिया का वैद्य मेरे काम न आएगा।।
पत्थर ही रह जायेगी सारी उम्र अहिल्या।
पैर की धूल देने यदि राम न आएगा।।-
आँख से मिली जो आँख,आँख आँख ना रहेगी।
आँख फिर आँख से हटाई न जाएगी।।
आँखों आँखों से जो होगी बात बात ना रहेगी।
बात ऐसी रहेगी जो बताई न जाएगी।।-
मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है पल छिन छिन की रहे ध्यान तुम्हारे चरणों मे।।-
कभी मुझसे भी कोई झूठ बोलता,
अब मैं भी हा में हा मिलाना चाहता हूं।।-
जब हम मिले थे वो कोई और बात थी।
आज जुदा हो रहे है वो कोई और बात है।।-
सुन लेने से बहुत से सवाल खुद ही सुलझ जाते है,
सुना देने से हम फिर वहीं उलझ के रह जाते है।।
पिंजड़ा तोड़ने की जरूरत ही क्या??
उड़ान भरने से ही सब हाशिल होना है।।
-
इंसां का दिल भी तो डायरी है यार,
उसे भी लेखनी की जरूरत होगी।
इन्ही एहसासों को सजो कर शायद,
दर्जी ने दिल के ऊपर ही जेब लगाई होगी।।-
फूल खिलेगा तो खुशबू फैल ही जाएगी यकीन मानो,
अपने मुंह अपनी करनी कह कर नाहक बदनाम क्यूँ होना।।-