Rami   (Rami)
1.1k Followers · 1.2k Following

read more
Joined 31 May 2019


read more
Joined 31 May 2019
28 APR AT 10:10

प्रेम में बिछड़ना और इश्क में इंतजार
दोनों का होना ही इसे बनाता हैं बेक़रार

-


28 APR AT 9:45

वो हसरत ही क्या जो तुम्हें पा ना सकें
वो दिल ही क्या जो तुम्हें छुपा ना सकें

-


26 APR AT 12:38

तन्हाइयों के सफ़र में कुछ यूं ही मुस्कुरा लेते हैं
ये साथ पल दो पल का कुछ यूं ही गुनगुना लेते हैं

-


26 APR AT 10:09

हां हर रोज खयालों में तेरा कोई क़िस्सा आता हैं
मगर क्या इसमें मेरा भी कोई हिस्सा आता हैं

-


25 APR AT 8:59

प्रेम पर्याय हैं दुःख और सुख का
जहां दो मन होते एक कभी तपती धूप से तो कभी मोहक छाव से

-


24 APR AT 10:01

यूं हीं गुमनाम सा हिस्सा रहने दो इस रिश्ते को
एहसासों की किताब में किस्सा सा रहने दो इस रिश्ते को

-


24 APR AT 9:04

माना कि हम तेरे शहर में मुसाफ़िर थे
मगर दिल आज भी तेरी गलियों में अटका सा हैं

-


23 APR AT 10:06

वो रोज देखता हैं ढलता सूरज
मैं काश कोई बिखरी शाम होती
ना होता उसको भी कोई मलाल
मैं काश कोई बिखरी बाहों सी छाव होती

-


23 APR AT 8:59

यूं ही सफ़र गुजरा तन्हा सा तेरा मेरा
मंजिल मिली तो रास्तों ने रुख मोड लिया

-


23 APR AT 8:49

इश्क-ए-सब्र एक खत से पूछो
जो मिलता हैं हर रोज किसी बंद दरवाज़े से

-


Fetching Rami Quotes