rameshwari Shaw   (# rica (सच्चाई))
248 Followers · 129 Following

Joined 28 February 2019


Joined 28 February 2019
28 MAY 2020 AT 18:40

आंखों की गहराइयों में
बहुत से सपने देखे हैं तुने
लेकिन ख्वाहिशें मेरी पुरी करता है क्यों



-


28 MAY 2020 AT 11:50

अजीब बात है
साथ होकर भी अलग वास्ते है
आओ मिलकर साथ चले
कश्तियों की डोर बनाये
रिश्तों को सजाये

-


25 MAY 2020 AT 21:57

अकेली हो गई पुरी बस्ती
खुशहाली में कहर बरसा ऐसे
गुमशुदा हो गये रास्ते
हकीकत से डर लगने लगा है अब


-


12 MAY 2020 AT 12:42

भुल जाते है लोग जिसकी तलाश में हैं
कहीं नहीं सब यही रहे जाते हैं
क्या भरोसा है जिंदगी का
कि एक खुबसूरत लम्हो को
जिने के लिए, वजह की तलाश कर जाते है

-


23 APR 2020 AT 9:18

चलते रहो कल किसने देखा है
आज की सोचो नसीबों को संवरते किसने देखा है
लाखों में कुछ मिल भी जाए ,भाग्य को पलटते किसने देखा है

-


22 APR 2020 AT 23:47

बहुत सुन्दर होता था वो दृश्य
जब तुम मेरे माथे पर चुम्बन करते थे
पर अब न जाने क्यों,
सब आंखों से ओझल हो गया है

-


13 APR 2020 AT 9:48

कोई सीमा नहीं होती
उम्र बढ़ने लगते हैं
तजुर्बा भी
ज्ञान की परीभाषा
क्षण भर की नहीं बल्कि सीमाओं को पार कर देतीहै

-


12 APR 2020 AT 23:40

हर चेहरे के पीछे एक सवाल होते है
हर सवाल का एक जवाब होते है
पर जब तक जवाब मिलते हैं
तब तक चेहरे बदल जाते हैं

-


12 APR 2020 AT 23:33

अक्सर ये मुहब्बत में हो जाती हैं गलतियां
दिल में कुछ और होता है जुबां में कुछ और
तुमसे कहते हुए डर लगता है मुझे
मुहब्बत की कसतियो में खो न दूं तुम्हें

-


12 APR 2020 AT 15:29

दिल की गहराइयों में
तुम्हें देखता है दिल

-


Fetching rameshwari Shaw Quotes