छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए,,
चांद मिलता नहीं सबको संसार में है दिया ही बहोत रोशनी के लिए,!
-
Ramesh Puri Goswami
(रमेशपुरी गोस्वामी,रवि))
471 Followers · 260 Following
कितबे पढना,,, शायरी लिखना,,,, और पढना,,,और संगीत सुनना,,,,,
Joined 26 September 2021
26 OCT 2022 AT 21:04
26 OCT 2022 AT 10:17
चेहरा वक्त के साथ बदल जायेगा,,
किरदार यादगार बन जायेगा,,!-
26 OCT 2022 AT 9:33
हम खुद को बदलने की,, !
और कोशिश तो कर भी रहे हैं,,
हम वक्त के साथ चलने की,,!
फिर भी सिख लेनी है हमे तुमसे,,
किसी को भुलाने की,,!
हर कोशिश नाकाम रही है,,
तुम्हें भुलाने की,, खैर,,! फिर भी,
कोशिश तो कर सकते हैं,,,!!
-
26 OCT 2022 AT 8:03
मैंने चाहा तुझे दिलों जाँ से,,
तुझे प्यार था दोलत ए जहाँ से,,!
में ठेहरा मुफलिस गरीब,,,!
तेरे खुशियाँ खरिदु कहाँ से,,,!-
25 OCT 2022 AT 23:40
अब उम्मीद न लगा ए य दिल उस के आने की,,
वरना वजह क्या थी छोड़ के जाने की,,,!-
25 OCT 2022 AT 22:57
ऐसा नहीं की तेरे बगैर मर जाउगा,,,!
लेकिन तेरे बगैर जी भी नहीं पाउगा,,!!-
25 OCT 2022 AT 18:52
दुनिया में दो ही व्यक्ति ऐसे है !
जो हमे उनसे भी सवाया बनाना चाहते हैं,!!!
एक हमारे पिता,,,! और दुसरे हमारे गुरुजी,,,!🙏-