Ramesh Baba   (Ram Babu Shah)
639 Followers · 97 Following

हर साम मौत आती है मुझको,
ये दिन गुजर जाने के बाद ।।
Joined 18 July 2019


हर साम मौत आती है मुझको,
ये दिन गुजर जाने के बाद ।।
Joined 18 July 2019
18 HOURS AGO

मेरी ज़िन्दगी तो चली गई,,
इस ज़िन्दगी का मलाल क्या करेंगे,,,
अब इस हाल में,,
किसी ख़्याल का,, ख़्याल क्या करेंगे,,,,

-


YESTERDAY AT 2:07


खुद करते हो,,क्रिस्तानी,,
इल्ज़ाम,, दूसरों पर लगाते हो ,,,,
अरे,, मौसम तो,, महीनों में बदलते हैं,,
तुम तो,, हर-दिन बदल जाते हो,,,,,,

-


YESTERDAY AT 1:52

हम भी रहें मस्ती में,, तुम रहो मस्ती में,,
खामखां ना करना ज़िरह ,,,,,

-


17 JUL AT 1:57

तुम्हें देखकर मैं तंदूरुस्त हो जाता हूं,,
हकीकत में,,, मैं,, दुरूस्त हो जाता हूं ।।

-


15 JUL AT 23:22

जिंदगी अपनी,,
ज़माने के इशारे पर चलना क्यों ??

दुनिया बेरहम है कुछ भी कहती है,,
इसकी बातें, सुन-सुनकर,, मचलना क्यों ??

खुद के विवेक से काम लो,,
खांमाखां,,मोम कि तरह पिघलना क्यों ??

घर से मिले संस्कार को प्राथमिकता दो,,
दुनिया के रंग ढलना क्यों ??

ज़बान है,, तो,, जबाब भी दो,,
दुनिया जलाती रहेगी,,, आखिर जलना क्यों ??????

-


15 JUL AT 22:56

रास्ता भी एक है,,मंजिल भी एक है,,
लेकिन क्या करें,, अब,, दिल है कि मानता नहीं,,,

-


15 JUL AT 22:43

अब शमां क्या कहे,,
तुझ बे-दिल परवाने से
अच्छा होगा दिल दूर ही रहे,,
ऐसे दीवाने से,,

-


15 JUL AT 0:57

और उसने आकर हलचल मचा दिया,,
ख्वाबों संग कुछ अरमां सम्हाले थे इसमें,,
उसकि बेवफाई ने बूंद-बूंद,,हर कतरा गीरा दिया ,,

-


15 JUL AT 0:49

निगाहों से ,,ख्वाब,,बह रहा है,,
लोगों ने कहा,,आब,,बह रहा है,,

-


15 JUL AT 0:33

जीने कि क़सम खाकर,, मौत से मुलाकात करने निकला हूं,,
आखिर कब मुलाकात होगी,, यही बात करने निकला हूं,,,
***राम बाबू शाह***





-


Fetching Ramesh Baba Quotes