Ramandeep Sehgal   (Ramandeep Singh Sehgal)
2.6k Followers · 89 Following

read more
Joined 18 May 2017


read more
Joined 18 May 2017
11 MAY 2018 AT 12:36

तुम्हारी शराफ़त का दुनिया ऐसे फ़ायदा उठाएगी,
काम तुमसे करवाएगी, वाहवाही ख़ुद ले जाएगी।

-


11 MAY 2018 AT 7:54

कुर्सी की भूख ने मेरी इंसानियत को खा लिया,
दंगे करवा के मैंने अपनों को ही गँवा दिया।

-


10 MAY 2018 AT 15:48

मैंने मेरे महबूब को अपना खुदा बनाया है,
उसे पाने की ख़्वाहिश में सब कुछ गँवाया है।

-


10 MAY 2018 AT 0:52

वो रूठी है मुझसे, मुझे मनाना नहीं आता,
Introvert हूँ, प्यार जताना नहीं आता।

-


10 MAY 2018 AT 0:42

Kade kise nu apna na samjhe’yo,
Eh duniya dhokebaaz baari,
Pitth piche vaar kar tur jande,
Ajkal kaun nibhau sachche dilo’n yaari..

-


10 MAY 2018 AT 0:17

जबसे इश्क़ का फ़ितूर छाया है,
तबसे ज़िंदगी में अंधेरा आया है।

-


9 MAY 2018 AT 14:47

ज़िंदगी की बस इतनी सी सच्चाई है,
बता कर आख़िर किसे मौत आई है।

-


9 MAY 2018 AT 12:16

डरता हूँ मैं अब अपने साये से भी,
न जाने कब साथ छोड़ जाए ये भी।

-


8 MAY 2018 AT 15:17

सालों बीत गए तुझे गए हुए, फिर भी तेरे आने की आस बाक़ी है,
जिसकी वजह से ही इस ज़िंदा लाश में थोड़ी सी साँस बाक़ी है।

-


8 MAY 2018 AT 15:12

एक दिन तू लौट के ज़रूर आयेंगी,
नजाने ये उम्मीद कब दिल से जायेंगी।

-


Fetching Ramandeep Sehgal Quotes