हर बरस तुम्हें याद ना याद करने का सोचते है ।
हर बरस तुम्हारी यादों से हार जाता हूँ मैं जानाँ ।।
-
Raman Tyagi
(raman_writes)
52 Followers · 2 Following
FOLLOW ME
Insta - @raman_writes
दर्द बिकता है यँहा बिना मोल भाव के ।
खरीदारों को पता बता देना... read more
Insta - @raman_writes
दर्द बिकता है यँहा बिना मोल भाव के ।
खरीदारों को पता बता देना... read more
Joined 19 March 2019
31 DEC 2022 AT 19:16
30 DEC 2022 AT 19:23
इतनी आसान हो जाए ये ज़िंदगी के ।
मैं तुझे सोचूँ और तू सामने आ जाये ।।
-
29 DEC 2022 AT 19:28
बहुत चाहते है तुम्हें वो लोग जो
तुमसे मोहब्बत करते है ।
कोई हद नहीं उनकी चाहत की
जिसके हिस्से में तुम नहीं ।।
-
27 DEC 2022 AT 18:52
ना पूछते हो हाल ना दवा - ऐ - मर्ज़ करते हो ।
मोहब्बत करते तो हो पर बहुत कम करते हो ।।
-
26 DEC 2022 AT 19:11
और क्या बाक़ी रह गया था कभी बताया नहीं ।
कभी बताया नहीं मुझसे जुदा होने का सबब ।।
-
25 DEC 2022 AT 19:35
फ़ासला है तुमसे जितना उतनी मोहब्बत भी है ।
बढ़ाओगे फ़ासला गर मोहब्बत भी बढ़ती रहेगी ।।
-
24 DEC 2022 AT 19:43
लेकिन पर आकर रुक जाती है बात सारी ।
लेकिन के बाद ख़ामोशी परेशान करती है ।।
-
23 DEC 2022 AT 19:40
ये सर्द मौसम ही था मेहरबान इसी ने ज़ुल्म किया है ।
इसी दरमियाँ तुमसे जुदा हुए थे इसी दरमियाँ मिले थे ।।
-
22 DEC 2022 AT 19:09
जान लिया अब तो सब कुछ बाक़ी कुछ बचा नहीं ।
जो जानना था असल में वो किसी को भी पता नहीं ।।
-