ये जो शेर आज मकबूल हुए हैं,
कभी एक सच्चाई जी है मैंने।-
ये शायर पागल सा है..
📝Poet @ “I am not enough to know” a bilingual Anthol... read more
भूलने में तुम्हें, ज़्यादा मशक़्क़त नहीं,
बस एक साँस रोकनी है, उम्र भर के लिए।
-
बस तेरा ही एक ख्याल है
जो वल्लाह बेमिसाल है
खूबसूरत है जहान जन्नत सा
तेरे होते जिंदगी खुशहाल है।
-
शाम आई तेरा नाम आया
सोचा तुझे कुछ काम आया
शुक्र खुदा का दीदार हुआ
दिल को अब आराम आया।-
मेरी ख़ताओं की सजा दे मुझे,
इतना ही बुरा हूं तो जला दे मुझे,
अपनी ख्वाहिशों को ना तक पे रख,
मेरी परवाह ना कर, भुला दे मुझे।
-
शरद पूर्णिमा!
आज चांद के उजाले में, ये नूर ऐसा है,
आसमान के माथे पे, ये कोहिनूर ऐसा है,
मुद्दतों में आती है, ये हसीन रोशनी,
सुहानी रात ऐसी है, ये दस्तूर ऐसा है।-
तेरे इंतज़ार में इंतज़ाम किये बैठा हूँ,
तेरी ख़ातिर, क़त्ल-ए-आम किये बैठा हूँ,
ज़मीर अपने पे गुमान था कभी मुझको,
तेरी ज़िद में सब नीलाम किये बैठा हूँ।
-
उम्र सारी यारी में गुज़र जाती,
तो मज़ा आता।
छुपने की कभी उसकी,
कभी मेरी बारी में गुज़र जाती
तो मज़ा आता।
लड़ते लड़ते हँस देते,
हस्ते हस्ते लड़ लेते,
इन्ही प्यारी बातों में गुज़र जाती,
तो मज़ा आता।
चंदा मामा है और,
आसमाँ में परियाँ,
बस इसी समझदारी में गुज़र जाती,
तो मज़ा आता।
तू दोस्त नहीं मेरा भाई है,
तेरे लिए जान भी हाज़िर है,
इसी दिलदारी में गुज़र जाती,
तो मज़ा आता।
उम्र सारी यारी में गुज़र जाती,
तो मज़ा आता।
-
एक मुक़ाम जो पा लिया,
बेचैनी बढ़ गई मेरी,
जब मैं कुछ नहीं था,
मैं बहुत खुश था।-
हर दिन, महीने, साल रहते हैं,
तेरी यादों में कई मलाल रहते हैं,
तेरे साथ कैसे थे हम, मत पूछ,
पूछ, बिन तेरे किस हाल रहते हैं?-