Raman kumar   (©raman✍️)
161 Followers · 176 Following

खूबसूरती से धोखा, न खाइये जनाब, तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो. मांगती तो खून ही है !!
Joined 16 September 2019


खूबसूरती से धोखा, न खाइये जनाब, तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो. मांगती तो खून ही है !!
Joined 16 September 2019
4 DEC 2021 AT 19:07

मानव के हृदय में यदि यह भाव आ जाय कि विश्व में सब-कुछ भगवत्स्वरूप है, तो घृणा का भाव स्वयमेव ही लुप्त हो जाता है।
- श्री गुरुजी

-


4 DEC 2021 AT 9:28

मानव स्वयं पर अनुशासन के कठोरतम बंधन तब बड़े आनन्द से स्वीकार करता है, जब उसे यह अनुभूति होती है कि उसके द्वारा कोई महान कार्य होने जा रहा है।
- श्री गुरुजी

-


20 NOV 2021 AT 8:12

हम वो आखिरी पीढ़ी है जिनके पास एक ऐसी माँ है, जिनका ना कोई सोशल मीडिया पर अकाउंट है, ना फोटो सेल्फी का कोई शौक है।
जिनको ना अपनी जन्मतिथि का पता है।
उन्हें यह भी नहीं पता है की स्मार्टफोन का लॉक कैसे खुलता है।
उन्होंने बहुत कम सुख सुविधाओं में अपना पूरा जीवन निकाल लिया है।
बिना किसी शिकायत के..।

[जी हाँ हम आखरी पीढ़ी है
जिनके पास एक ऐसी माँ है]

-


4 JUL 2021 AT 21:57

आमिर खान और किरण राव के तलाक से दो बातें भारतीय समाज पर जल्द ही थोपी जाएगी...

👉 को-पेरैंटिंग..
👉 हैप्पी सेपरेशन प्लान..

तलाक हुआ ही है इस नरेटिव को सेट करने के लिए..

ये वैसा ही है जैसा प्री-वेडिंग शूट,आफ्टर वेडिंग शूट,बेबी बम शूट या सिंगल पेरेंटिंग...अब इस तलाक के बाद को-पेरेंटिंग व हैप्पी सेपरेशन प्लान ट्रेंड करेगा पेज थ्री पर और कुछ ही दिनों में हर घर तक पहुँच जाएगा...

"तुम दोनों सेपरेशन प्लान क्यो नही करते"

जैसे डायलॉग अब आपको जनरली फिल्मों,सीरियलों में सुनाई देने लगेंगे...
तो तैयार रहिए नई परम्परा नए रीति-रिवाज़ के लिए

-


30 APR 2021 AT 20:45

📣 सोचो....कौन सी ऐसी मेडिकल फैसिलिटी होगी जो 🎙️ रोहित सरदाना जी को नहीं मिली होगी....

क्या पैसे की कमी थी..? नहीं ना !

😢 बावजूद इसके वो नहीं बचे...

धन-दौलत रुतबा कुछ भी काम नहीं आया..

🙏 मित्रों...अब इस महामारी 🦠 का वो चरण आ चुका है, जहां अपनी और अपने परिवारजनों 👨‍👩‍👧‍👦 की जान बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है ..

😔 इसलिए आप सभी मित्रों से यही कहना है कि फिलहाल तो बस तभी 🚷 बाहर निकलें जब और कोई चारा नहीं बचा हो..🙏

#coronavirus
#stayathome

-


26 APR 2021 AT 11:25

पिछले 7 वर्षों से वो "अस्पताल" 🏥 भी बना रहे हैं और हमारे सम्मान ढकने के लिए "शौचालय" 🚽 भी !

महामारी 🦠 से बचने के लिए "वैक्सीन" 💉 भी बना रहे हैं और प्रार्थना के लिए "मंदिर" 🛕 भी!

सेना 💂 को "शक्तिशाली" भी बना रहे हैं और देश को "मजबूत" भी!

☝️इसके बाद भी तुम्हें कुछ समझ न आए तो प्रश्न इनसे नहीं, स्वयं से करो।

-


23 APR 2021 AT 8:03

कोरोना से स्वयं कीजिये अपना बचाव।
भाजपा सक्षम होती तो मध्यप्रदेश में ना होता।
कांग्रेस सक्षम होती तो छत्तीसगढ़ में ना होता।
शिवसेना सक्षम होती तो महाराष्ट्र में ना होता।
केजरीवाल सक्षम होता तो दिल्ली में ना होता।
योगी जी सक्षम होते तो यूपी में न होता।
मोदी जी सक्षम होते तो भारत मे ना होता।
नेता सक्षम होते तो उन्हें खुद को ना होता।
पैसे से रुकता तो अमेरिका में ना होता।
डॉक्टर और दवा से रुकता तो स्वीडन, फ़्रांस और बेल्जियम में न होता।
अतः बेतुके बहस बाजी न करें,अनावश्यक घरों से बाहर मत निकलिए, सदैव मास्क लगाइए खुद को बचाइए और दूसरों को भी बचाइए।
घरों में रहिये सुरक्षित रहिये। जान है तो जहान है।🙏
राम राम🚩

-


6 APR 2021 AT 8:32

दुनिया के लड़ाई झगड़े से
जीतना कोई बड़ी बात नहीं है,
आज नहीं तो कल वह हर कोई जीत सकता है।
लेकिन जब आप अपनी जिंदगी की परेशानियों से जीतना सीख गऐ,
तो समझ लेना कि आप ने सफलता प्राप्त कर ली है।

-


4 APR 2021 AT 7:38

🎯 बहुत आसान है भीड़ देख कर कौरवों के तरफ खड़े हो जाना..!
श्री कृष्ण 🦚 जैसा ज़िगर होना चाहिए सच का साथ देने के लिए..!!

🙏जय श्री कृष्णा🙏

-


28 MAR 2021 AT 16:37

कौन कहता हैं
भगवान
नज़र नहीं आता.…

जब कोई नज़र नहीं आता

तब वही नज़र आता हैं।

-


Fetching Raman kumar Quotes