Raman Ghorela   (Lafajo ki duniya)
55 Followers · 65 Following

Engineer
Joined 8 April 2020


Engineer
Joined 8 April 2020
30 AUG AT 18:21

रोज मन को समझाता हूँ
वो मेरी नहीं हो सकती
जिसको मै चाहता हूँ

-


29 AUG AT 12:11

एक मासूम बच्चा भीड़ मै खो गया
देख मै दुनिया सा हो गया
दुनिया जीतने का ख्वाब
सीने मै सो गया
देख मै दुनिया सा हो गया
एक अपनी अलग हस्ती बनाऊगा
कहने वाला 9-5 के चकर मै खो गया
देख मै दुनिया सा हो गया

-


28 AUG AT 20:55

मोहब्बत के गुलदस्ते मै फूल खिले है
जब से हम दोनों मिले है
दुनिया खूबसूरत नज़र आती है
जब से तू मुझे चाहती है
और कमाल तो तब हो जाता है
जब तू जान कह कर बुलाती है
ज़िन्दगी आसान लगती है
जब तू समझती है
और फिर मै बेधड़क होकर सो जाता हूँ
जब तेरी गुड नाईट वाली कॉल आती है

-


22 AUG AT 21:30

जिस्मो से ज्यादा रूह को चाहता हूँ
इसलिए आज की दुनिया को कम पसंद आता हूँ
खुद को तोड़ कर रिस्ता बचाता हूँ
इसलिए आज की दुनिया को कम पसंद आता हूँ
जिसके साथ लगायी है उसके साथ दिल से निभाता हूँ
इसलिए आज की दुनिया को कम पसंद आता हूँ
आपनो के विश्वास का फायदा नहीं उठाता हूँ
इसलिए आज की दुनिया को कम पसंद आता हूँ
दिखावे से ज्यादा सादगी सेहराता हूँ
इसलिए आज की दुनिया को कम पसंद आता हूँ

-


21 AUG AT 21:58

जो रास्ता मै छोड़ना चाह रहा हूँ
रोज उसी पे ले आती है
एक लड़की है जो मुझे
मोहब्बत सिखाती है

-


14 AUG AT 21:26

मोहब्बत मोहब्बत कह कर
रोज रुलाते हो
कभी तुम्हारे लिए सबसे कीमती थी
अब फालतू होने का एहसास दिलाते हो

-


14 AUG AT 8:05

कभी खुशियाँ गुलाम थी
अब दुख सिहराने रहते है
कभी तुमने हस कर पगला कहा था
और देखो दुनिया वाले
मुझे अब पागल कहते है

-


12 AUG AT 7:57

तेरी हर एक दलील मानता हूँ
तू झूठी है ये भी जानता हूँ
फिर भी तेरे क़दमों मे
सर झुकता हूँ
क्यूंकि तुझे खुदा मनाता हूँ

-


7 AUG AT 21:56

इश्क़ मे तलाक नहीं होता
वरना कब का एक दूसरे को छोड़ देते हम

-


1 AUG AT 18:56

तेरी बातों मे उसका ज़िक्र होने लगा है
मुझे अब फ़िक्र होने लगा है
रूह काप जाती है मेरी
जब उसका नाम सुनाती है ज़ुबान तेरी

-


Fetching Raman Ghorela Quotes