Raman   (Raman yadaw ✍️,)
1.3k Followers · 227 Following

I am a writer
Joined 25 November 2018


I am a writer
Joined 25 November 2018
23 AUG 2024 AT 9:58

दिल जानता ही था
कुछ ऐसा हो जाएगा'

बावजूद पथ्थर
काँटों के रास्ते,

नामुमकिन न सोंचा मुमक़िन
युँ मुक़म्मल मैं तुममें,
कभी हो पाउँगा...

-


22 AUG 2024 AT 15:43

मैं तो चाहता हुँ,
हमेशा माशूम बने रहना

लेक़िन ये ठोकरें...




-


20 AUG 2024 AT 8:42

आज फ़िर किसी ने देखा हमें,
मोहब्बत भरी निग़ाहों से...

आज फ़िर हमनें तुम्हारे ख़ातिर,
अपनी नज़रें झुका ली...!!!

{Unknown_Legend...







-


18 AUG 2024 AT 16:04

साए में तुम्हारे
युँ महसूस मैं ख़ुद को
मेहफ़ूज़ पाता हुँ...

-


18 AUG 2024 AT 15:55

खड़ा हुँ आज भी वहीं,
के तेरा इन्तेज़ार है...
न आयी ग़र तू युँ कहीं,
मैं मिट जाऊँगा सच वहीं...¡

-


18 AUG 2024 AT 15:47

कैसे मैं कहुँ तुझसे...
रहना है तेरे ♥️ में........


-


18 AUG 2024 AT 15:39

हमारी सोंच औऱ समझ ही
उस दूरी का निर्धारण करती है...

-


18 AUG 2024 AT 15:34

कभी कभी ख़ुद को
मज़बूरियों से सीखने की
इज़ाजत दे ही देनी चाहिए...

-


12 AUG 2024 AT 10:29

चलो ऐसे की तुम शेर हो
और चलो ऐसे कि,
तुम्हें फ़र्क नहीं पड़ता कि,
यहाँ शेर कौन है...
☝️

{Big Brother...







-


11 AUG 2024 AT 8:00

मुझे असफ़ल लोगों से डर लगता है
यदि मैं सफ़ल नहीं हुआ तो,
असफ़ल लोगों में गिना जाऊंगा।
यह डर मुझे दिन-बे-दिन,
ज़िद्दी और ग़ुस्सैल बनाता जा रहा है...

{Unknown_Legend...







-


Fetching Raman Quotes