Ramakant Dhruwanshi   (Drama)
135 Followers · 176 Following

I'm not perfect one in your life but I'm the loyal about our life...
Joined 29 June 2018


I'm not perfect one in your life but I'm the loyal about our life...
Joined 29 June 2018
16 DEC 2022 AT 16:33

अपनी हार को स्वीकारना,
उन्ही से सीखना ही मेरी जीत है...

-


8 DEC 2022 AT 22:06

खुद को विस्तार करना सीख,
दुनिया सिमट जाएगी तुम्हारे पास...

-


20 NOV 2022 AT 18:06

निकल पड़े हैं मंजिल की ओर,
कुछ फर्क ना पड़े है साँझ या भोर.
मुश्किलों को करना है जो कमजोर,
तो रख लो बुलंद हौसले की डोर.
ना वक़्त के शिकवे होंगे ना तूफान घनघोर.
ना भटकना राह में चलना होगा मंजिल की ओर.
जब मंजिल की होगी कामयाबी,
मुस्काते रहेंगे हर चेहरे,
बहार फैली होगी चारो ओर...

-


17 NOV 2022 AT 20:23

रख सामने आईना एक,
पहचान पाऊं खुद को जैसे,
मुझे तस्वीर अपनी खीचनी है.
बनी अपनी पहचान एक,
जान पाऊं खुद को जैसे,
मुझे तस्वीर अपनी खीचनी है.
जो जान गया खुद को मैं,
समझ पाऊं खुद को जैसे,
मुझे तस्वीर अपनी खीचनी है...

-


1 NOV 2022 AT 21:07

कभी दबे पांव पीछे पीछे,
कभी आगे इंतजार में मिलेगा,
हमारा किया,
हमेशा हमारे आस पास चलेगा...

-


3 OCT 2022 AT 17:18

सोंच ऐसी रखो कि
जो मुझे आता है मैं कर लूंगा,
जो मुझे नहीं आता मैं सीख लूंगा...

-


28 SEP 2022 AT 18:48

मेहनत इस कदर करो कि सपने भी पूरे होने पर मजबूर हो जाए...
Work hard in such a way that even dreams are forced to come true...

-


24 SEP 2022 AT 21:07

सुनो,
वक़्त नहीं मेरे पास,
पूछ लो मेरा हाल,
ठोंकरे वक़्त की खाता,
होता हाल बेहाल,
मानो मंदिर की घंटे सी हो,
हर कोई ठोक जाता ताल,
हिम्मत नहीं मुझमें अब,
कि सम्हाल पाऊं अपना हाल...

-


23 SEP 2022 AT 21:15

जब भी मैं आँखों में आया,
दिल सहमा सा था.
हुई जो विदाई मेरी आँखों से,
हल्का हुआ दिल जो ज़ख्म से भरा था.

-


20 SEP 2022 AT 18:36

जिंदगी एक किताब की तरह है,
इसे आप पढ़ भी सकते हैं और
लिख भी सकते हैं...

-


Fetching Ramakant Dhruwanshi Quotes