हाइटेक का युग हुआ, है सुन्दर यह बात!
काश! मशीनें जोड़ती, टुटे हुये जज्बात!!-
क्या बतलाऊँ उसने मुझपर कैसे-कैसे सितम किये।
झूठी तसल्ली दिल को दी प्यार के झूठे वहम दिये।
शर्त मोहब्बत में थी सुख दुख आधा - आधा बाटेंगे,
उसने सारी खुशियां लेली मुझको सारे अलम दिये।-
चलना जिन्हें सिखाया वो छाँव-छाँव चल रहे हैं।
हम धूप में अभी तक नंगे पांव चल रहे हैं।
हर बार पूंछ-पूंछ जिनकी मुश्किलें आसान की,
वह लोग हमसे रोज नया दाँव चल रहे हैं।-
😥EYE FLU😥
हाय शराबी आँखों से अब डर लगता है।
खुली किताबी आँखों से अब डर लगता है।
देख के जिनको दिल को मेरे राहत मिलती थी,
उन्हीं गुलाबी आँखों से अब डर लगता है।-
जब अंधकार बाहर होता है तब कुछ दिखाई नहीं देता किंतु जब अंधकार अंदर होता है तो उजाले के बावजूद भी कुछ दिखाई नहीं देता...
-
धोखा देने वाला व्यक्ति अचानक धोखा नहीं देता है, इसके लिए बाकायदा पहले से योजना तैयार करता है ।
-
बदलता दौर है लेकिन बहुत प्राचीन लगता है।
तुम्हारा इश्क़ लैला के ही समकालीन लगता है।
यहाँ खुशबू मोहब्बत की हवाओं में घुली रहती,
तुम्हारे शहर का मौसम बहुत रँगीन लगता है।-
ख्वाब नाज़ुक हैं सारे बिखर जायेंगे।
टूट कर हम कहाँ फिर सँवर पायेंगे।
जब तलक साथ हो जिस्म में जान है,
तुमसे बिछड़े तो निश्चित ही मर जायेंगे।-
हर कली खूबसूरत सी लगने लगी है।
शमाँ प्यार की फिर से जलने लगी है।
लगा वक्त काफी बुझाने में जिसको,
आग दिल में वही फिर सुलगने लगी है।-