बिछड़कर तुझसे कहीं खो जाऊं क्या,
गलती है मेरी तेरे दर पे रो जाऊं क्या,
होती है सुबह कुछ यूं तेरे अहसास से,
तेरी गुड मॉर्निंग बगैर दिल करता फिर सो जाऊं क्या।।
-
हमको भी पता है हम बेकार हैं.....,
सांसों में ज़हर घोलकर मौत के कगार हैं,
हम अकसर चुप रहते उस्तादों के सामने,
समझता कोई नही समझाते हजार हैं।।-
ना इक पल चैन ना पल भर सुकून है,
जलती हैं सांसें रगों में उबलता खून है,
राहें हैं जुदा सी ख़ाक में है मंज़िल,
हर दिन मारता जाने ये कैसा जुनून है।।-
What if you realise nothing makes sense in your life....
What if you get failed everytime to fix you....
What if you hate this entire world.....
????-
The more you love more you lost....
The more you lost more are the chances to grow....
-
दिल की ये आग मुझे ही कबतक जलायेगी,
एक न एक दिन बगावत पर उतर आयेगी,
ख़ाक कर देगी धोखा, फ़रेब और मतलबी अदा,
पर सायद जब मेरी रूह मुझसे रिहा हो जायेगी।।-
I don't believe in doing the right things....
I believe in making the things right.-
टूटे हुए ही सही पर टुकड़ों में लाजवाब हैं हम।
इन हालात में भी ना जाने कितनों के ख़्वाब हैं हम।।-
टूटने से पहले किसी से जुड़ना पड़ता है,
जीतने से पहले मैदान में लड़ना पड़ता है,
ख्वाबों की मंज़िल बेताब रहती तुझे परखने को
निखरने से पहले दिन-रात जलना पड़ता है।।-