Ram Shukla  
31 Followers · 9 Following

Joined 25 July 2017


Joined 25 July 2017
7 DEC 2021 AT 10:56

दुनिया को ज़रूरत है नामुरादों की ।
यहाँ शरीफों के तरफ़दार नही होते ।

-


28 FEB 2021 AT 19:52

कोई जाकर के बतलाये उनको जरा

उसकी चाहत है अब तिश्नगी की तरह

-


27 FEB 2021 AT 11:37



छोड़कर जो गये है मुझे राह मे
मैने पूजा उन्हे बन्दगी की तरह

-


16 FEB 2020 AT 11:20

वो प्यार भला क्या प्यार हुआ जिसमें कोई एहसास न हो

वो बन्धन भी क्या बन्धन है,,, जिसमे कोई भी पास न हो

ऐसे मिलने से अच्छा है ये,,, तुम वहाँ रहो हम यहाँ रहे ।

जाना इतना तो होगा की कहीं आश रहे कहीं प्यास रहे।

-


6 FEB 2020 AT 18:26

नादान लौंडे हो बे तुम

काहे

नोकरी छोड़ने की कौन सोचता है बे ..😂😂

-


14 JAN 2020 AT 14:49



हमारे चाहने वालो ने,,,हमे ही तोड़ दिया ।
चाँद से राब्ता रखना,,, हमी ने छोड़ दिया ।

दीदार करते न थकती थी कभी जो आंखे ।
आज उस आरजू से हमी ने मुँह मोड़ दिया ।

-


30 DEC 2019 AT 14:30

दिल मे चाहत मेरी जुबाँ पे तंज लिए फिरता है ।

मेरा तलबगार ही,,,, मुझसे बैर किये फिरता है ।

-


29 DEC 2019 AT 16:06

खुद के लिए खुदा को भी ठगता है आदमी

क्या सच कहेगा पावनी के जल मे आदमी

गिरगिट से भी तेज रंग बदलता है आदमी

लेता पलट नकाब है. महफ़िल मे आदमी

-


31 OCT 2019 AT 19:21

अब क्या बताऊँ जनाब,,रिश्तों की अकड़।

मेरी जेब क्या फ़टी ,,,,सब गिरते चले गए ।

-


13 OCT 2019 AT 23:07

यूँ तो इन आँखों मे तेरे नाम का नशा आज भी हैं ।

तू न मिला तो क्या तेरे नाम से मशहूर आज भी हैं ।

-


Fetching Ram Shukla Quotes