If
"I" right
"YOU" wrong
Then
"WE" cant stand strong.-
बाते सुनी जाती है, कुछ समझी,
कुछ महसूस होती है, और कुछ बस रह जाती है... read more
कहानी नही किताब हे ये मेरी,
पड हर पन्ना किसी को याद कर के,
किताब नही कहानी होगी ये तेरी।-
क्या वजूद हे मेरा,
मुझ में दौड़ता खून तेरा,
क्यों न हो सीना चौड़ा,
उसमे रहता प्यार भरा दिल तेरा,
मोका मिले कुछ मांगने का आखरी वक्त मे,
मांगू कोख तेरी जब्भी हो जन्म मेरा।
#HappyMother'sDay-
कुछ अलग है,
तेरा होना और मेरा होना,
तेरे होनेकी वजह कुछ और है,
मेरे होने की वजह तेरा होना है।-
People Come, People Go
I tried, couldn't hold
They found me empty
And went with the flow.-
क्या होता 🤔
घड़ी मांगती हिसाब अपने वक्त का
गिनती वक्त की होती,
और हिसाब तुमारे कर्मो का मिलता।-
क्या होता 🤔
दोस्त ना होता तू मेरा,
तेरी हर हरकत का जवाब होता,
जानकर गलतियां तेरी, मैं उनसे अनजान ना होता।-
क्या होता 🤔
देखा ना होता मुस्कुराकर तुने,
बातोंका खूबसूरत ये सिलसिला ना होता।-
क्या होता 🤔
अगर होता ना ऐतबार तेरा मेरा,
तो बोली हर शायरी के बाद मेरे
क्या वाह.. वाह की बरसात होती।-