जिस कथा की कथानक कलम है तेरी
उस कथा का मैं मुजरिम हूं संजोग है
एक नए ख्वाब के द्वार पर आज मैं
अपनी यादों में खोया हूँ संजोग है !-
की जो समेटे उसी का मसान हो जाऊं !
बज़्म - ए - यार में किसी के करीब हो जाना
ज़ीनत - ए - दीद है चाँद का ईद हो जाना-
The crowd has dispersed, the play is done, the lights are dimmed and i sit with my special diary that says ‘You are enough’ to write for the first time with the special pen. I don’t know if i am enough or i am not but i know one thing that i will always be a learner till the time, time calls it the end.
There were special people who were missed today.
I know the curtain had to fall, the end had to come. The room had to be left empty. Here i sit right beside the stage to pen this end down.
We will meet again in another premise, another world with another life, with another breath and heartbeat. To live another life to weave another end till then,
Good bye.-
पर्वत के आरोहण से लेकर
उसकी चोटी तक पहुंचने के क्रम में
पर्वतारोही समझ जाता है
जीतने से अधिक मुश्किल है
जीत का पैमाना बन पाना !
पर्वत की चोटी पर जीत
इंसान की सांसारिक उपलब्धि है
लेकिन पर्वत हो जाना
इंसान का शिव हो जाना है !-
चिड़िया किसको अपनी बात बता पाती
उसकी है किसको आवाज़ यहां भाती
है घर के इतने पास नदी मेरे
लहरों से कोई आवाज़ कहां आती
इक दिन नदिया ये बात मुझे बोली
जल से भूखो की आग बुझा पाती
खुश हूं सब पाया खास नहीं मैंने
मंज़िल अक्सर है चाह मिटा जाती
आंसू को तुम अंगार बना डालो
नम भू पर बुनियाद कहां भाती-
Betrayal is true, you be you
Be Honest, let the world play
Be true, you will win one day !
-
कर्म के प्रभाव में स्वभाव मेरा श्याम है
युद्ध नीतियो में नीतियों से युद्ध श्याम है
द्वारका के ईश कृष्णा द्वारका ही धाम है
बृज तो भूमि ही नही, भूमिका का नाम है
राधिका का चित्र कृष्ण पद से जो वीरान है
पद थे तो चले गए ये चित्र उनकी जान है
प्रेम तीर्थ चित्त चीर चोर मेरा श्याम है
युद्ध नीतियो में नीतियों से युद्ध श्याम है
-
एक भाई जो परछाई बन के चला
बोलता है कि राखी पे घर आएगा
कलजुगी सत्र की सूत्र सत्ता है ये
वो ना आया तो धागा पहुंच जाएगा-
बस इतना ही जाना है तुम्हे
दो आंखों से पहचाना है तुम्हे
मै छू लू तिरी आंखें, मुझको
बस काजल लगाना है तुम्हे-