बहुत ऐब हैं उसमें उसे यह मालूम था,
कभी नादानियाँ, कभी कहानियाँ,
यही उसे सबसे प्रिय था।
निखारती तो हैं वो खुद को,
नूर ने भी शायद यहाँ अब बसर कर लिया,
बस निखारती कर्मों से वो खुद को,
शरीर तो हैं मिट्टी का ही उसका।
उससे पूछा गया हैं बहुत बार -
इत्र का स्पर्श करती हो क्या?
वो बस हँस देती यह सोचकर कस्तूरी तो सबके भीतर बस्ती हैं ना।
-
Life is all about the choices we make.
How much I believe in being calm and composed,
Today I stand hopeless, shattered and broken.
Nothing is as worthy as the life of a human!-
The scars of million souls,
The pain of zillion hearts.
What's this phase has brought with it,
Where there's so much suffering,
And yet I have to discover everyday,
What should I do to bring a little
more love and peace
to this world.-
चाहे तू अपनी नुमाइश में सबको शोहरत दे या न दे,
पर ज़रूर देना तू वो कोमल ह्रदय जिसमें आज भी प्रीत बसती हो,
देना वो मनुष्यता जिसमे छलके आँसू किसी के गम पे,
देना वो आत्मीयता और करुणा जो कठोर इंसान को भी शीतल करदे,
उसके ह्रदय तल तक इस सैलाब को शांत करदे,
चाहे तुम कुछ दो या न दो ए-खुदा, पर देना तुम जरूर वो पाक हाथ सभी को,
जो कभी न थमे किसी जरूरतमंद की मदद को।
-
The smile of a child enchants me. Their sobber eyes with the light of dreams make you believe that everything is possible. Every wish you make, the person you love, the goal you wish to achieve, everything is in our hands with the ballon of love and belief that it is possible. The tenderness and the warmth of their hands will make you believe in promises and the magic of being together.
The innocence is the gold. The innocence of the kids inspires us to be free from clutter and unnecessary thoughts. We should all try to be innocent, divine, pure and full of positivity. The aura of kids are like that of hope and sunshine. They dream, laugh, work, play in their own world and have only love and love to share with the world. They are the epitomes of love. Be friends with all the children in the world and be like children, always pure with the beautiful heart full of love, care, light and hope. Maybe it is one of the magical and crucial asset of our life and beyond.-
लगता हैं यह क्यों अपना।
कि रोज़ उठते हैं एक ख्वाब के साथ,
पर गोधूलि तक लगता हैं कि शाँत बैठो न यार।
क्या यह आईना मेरा मुझे कुछ गलत दिखाता हैं?
मन की उथल-पुथल से न उठु,
ऐसा क्यों समझाता हैं?
आशाएँ ही तो हैं, एक दिन ज़रूर होगा,
अनंत के अंत की भाँति, सवेरा एक दिन ज़रूर होगा।
-
Ecstatic, baffled and desolate was I,
On seeing a poor child selling flowers across the aisle.-
कुछ दिनों की मोहताज नहीं,
इस परछाई से कोई साज़ नहीं,
समय भी उस रूह को नवाज़े
जहाँ संघर्ष हो खुद बेपरवाह समय से ही।
खो जाती हूँ, टूट जाती हूँ,
हर समय अपने आप को उसी पन्ने पर पाती हूँ,
हौसले की कमी तो कभी न हुई उस शाख को,
बस अपने ही हुनर को आँखे बंद कर भूल जाती हूँ।
पर तू उठ खड़े होना,
औरों के लिए कुछ करना हैं,
अपने लिए तो सब जीते,
तुझे उन फूलों के लिए कुछ करना हैं।-
उस चाँद का सजदा करना भी किसी इबादत
से कम न होगा,
जिसे पाने का ख्वाब तो सब देखते हैं पर पाक रखने की ख्वाइश किसी को ही होती हैं।-
कुछ पलों में सालों जितना प्यार किया,
प्यार को भी इस प्यार
से जलन होगी,
तुझपे मैंने इतना ऐतबार किया।-