पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे
कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है.-
Rakhi Singh
(Rakhi Singh)
68 Followers · 35 Following
दिल से लिखो ❤️दिल की 😊
Joined 9 January 2020
30 JAN 2022 AT 7:13
4 JAN 2022 AT 20:44
कमाल है ज़िंदगी बेमिसाल है तू
जो सपने में न सोचो वो हो जाता है
ये जिंदगी तू कितना नचाती है ,
पर तू फिर भी मुस्कुराती हैं।-
19 SEP 2021 AT 0:26
प्यार करना प्यार को समझना
ये सब इतना मुश्किल क्यू हैं।
शायद ये वो गम है जो उलझे हैं इससे
नहीं बचा पाए है खुद को डुबोने से-
29 MAY 2021 AT 22:38
Khamosi hi khamosi h dono taraf
Na wo kuch bolna caah rhe h
na ham kuch sunana dekhte h kb tkk chlti h ye khamosi si bhari saanse-
18 MAY 2021 AT 9:37
बात पे बात पे अपनी ही बात कहता है
मेरे अंदर भी एक छोटा सा कवि रहता है।-
13 MAY 2021 AT 12:46
क्यू तलाशते हो कोई खुबी मुझमें
ये खूबी क्या कम है कि तुम मेरे हो।-
13 MAY 2021 AT 12:29
मेरी ज़िंदगी में तुम शामिल हो गए ऐसे
मंदिर के दरवाज़े पे मन्नत के धागे जैसे-
12 MAY 2021 AT 23:08
तुम मेरी वो मुस्कान हों जिसे देखकर
मेरी मां को मुझ पे शक्क होता 😊हैं।-