जो लोग बाहर से Strong नज़र आते हैं...
वो अक्सर, दिल से बहुत कमज़ोर होते हैं।।-
Nursing Officer @"AIIMS Rishikesh"
"मुझे दोस्त बहुत याद आएंगे"
मेरे साथ मुस्कुराने वाले,
वो दोस्त बहुत याद आएंगे।
मेरे हर गम को अपनाने वाले,
वो दोस्त बहुत याद आएंगे।।
इस बिदाई की घड़ी में भी,
हिम्मत वो दिखलाते हैं।
पलकें मेरी जब नम होती हैं,
मुस्कुराहट वो ले आते हैं।।
हर घड़ी में साथ निभाने वाले,
वो दोस्त बहुत याद आएंगे।
और मस्ती में चिल्लाने वाले,
मेरे दोस्त बहुत याद आएंगे।।
जानें क्यों यहां से जाने का गम है,
शायद दोस्तों के लिए ही,
ये मेरी पलकें आज नम हैं।।
हर बातों से खुशियां चुनने वाले,
वो दोस्त बहुत याद आएंगे।
गाली देने से डरने वाले,
मेरे दोस्त बहुत याद आएंगे।।
दिल पर आज काफी बोझ सा है,
दोस्तों से दूर होने का खौफ सा है।
संग हंसते थे जिनके हम,
कैसे बांटे उनके संग ये गम।।
संग बैठकर किस्से सुनाने वाले,
वो दोस्त बहुत याद आएंगे।
स्कूटी को बैलगाड़ी बनाने वाले,
मेरे दोस्त बहुत याद आएंगे।।
जी चाहता है समेट लूं उन यादों को,
और रख लूं दिल की तिजोरी में।
जी लूं फिर से वो लम्हे,
इन ऋषिकेश की गलियों में।।
मेरी जिन्दगी में आने वाले,
वो दोस्त बहुत याद आएंगे।
हर पल साथ निभाने वाले,
मेरे दोस्त बहुत याद आएंगे।।
@Rakhi Rohila✍🏻N/O✍🏻
-
हे राधारमण...
जब जब देखती हूं तस्वीर तेरी,
तेरे होने का एहसास होता हैं।
और मुसीबत चाहे कितनी भी बड़ी हो,
तू हमेशा मेरे साथ होता हैं।।— % &-
ये जो कोहरे के उस पार, कुछ दिखाई नहीं दे रहा है ना...
बस, यही तो ज़िंदगी है।।-
वो माँ तो नहीं, फिर भी ममता बरसाती हैं।
वो मासी ही हैं...जो जान से ज्यादा चाहती है।।-
मुस्कुरा देती हूं मैं, अक्सर...
जब देखती हूं तुम्हें।
दिल हल्का हो जाता हैं...
मेरा, तुम्हें गले लगाने से।।-
कोई तो बोझ होगा,
उन बादलों के दिल में...
दिल हल्का कर लेते हैं वो भी,
बरसती बूंदों के सहारे।।-
अपने उदासी भरे चेहरे पर,
मुस्कुराहट का नकाब लगाने लगी हूं।
डर लगता हैं सिर्फ़ इस बात से,
कि कोई उदासी का कारण ना पूछ बैठे।।-
अपने हर गम को दिल में छिपाना,
इतना आसान नहीं होता।
ज़हर से घूंट पीने पड़ते हैं,
जिंदगी जीने के लिए।।-
जब तुम कुछ कह नहीं पाते,
तब तुम्हारी हर बात को समझने वाली...
सिर्फ "मां" ही होती हैं।।-