Rakhi kundra   (Rakhi)
37 Followers · 79 Following

Joined 2 February 2019


Joined 2 February 2019
28 MAY 2022 AT 8:55

I did ,with best of my capabilities
Didn't get what was expected.
People killed my ambition and passion
I am feeling low and devastated.
Then realised they are not to judge me
Superpower is there to analyse me
May be I am not good according to them
But waiting for God to show my worth.

-


24 MAY 2022 AT 10:51

Many people just lament for what wrong happens with them
But very few take up the challenges and yet they smile.
They feel all will be well in a while
And truly it happens all goes good with the people who are capable to fight and let the bad time pass without a sigh

-


23 MAY 2022 AT 10:55

मन करता है इसमें भीग के
सब गम भुला दें
अगर मिल जाए कोई
जो दिल की बात सुन ले
तो इस मौसम में उसको
अपने दिल खोल के सब राज़ बता दें

-


23 MAY 2022 AT 10:50

ले ले ज़िंदगी जितने इम्तिहान लेने हैं
गलतफहमी है तेरी कि हम हार मानेंगे
हम हालातों से जूझना आता है
मुश्किलों में भी मुस्कुरा लेंगे।
तुझे जंग करनी है तो करले
हम तो तुझे हरा के ही दम लेंगे।

-


20 MAY 2022 AT 9:38

क्या कहें जिंदगी तुझे
क्या सवाल करें तुझ्से
पढ़ा तो बहुत था किताबों में
कि वक्त के साथ सब बदल जाते हैं
पर आज हकीकत में देखा
तो ज़मीन निकल गई पैरों तले से
जो कहते थे जन्मों का साथ है हमारा
आज वो हमसे मुंह मोड़ के ऐसे गए
जैसे हम कभी थे ही नहीं उनके लिए

-


20 MAY 2022 AT 9:09

वक्त वक्त की बात है
कल जो अपने थे वो आज पराए हैं
दोस्त भी अपने दुश्मन बन के आए हैं
वक्त की महिमा तो देखो
जिनसे हम अपने सब राज़ कहते थे
आज वो कितने राज़ दिल में छुपाए हैं।


-


19 MAY 2022 AT 6:53

खूबसूरती तो देखने वाले की नज़र में होती है
वरना आजकल अच्छे लोगों की कहां कदर होती है
मुस्कुरा लेते हैं कुछ लोग सबके सामने
दिल में क्या उथल पुथल है
किसीको कहां खबर होती है

-


18 MAY 2022 AT 8:54

कोई अगर बुरा कहता है तुमसे
तो वो तुम्हारा कुछ नही बिगड़ता
अपने ही कर्म खराब करता है।
इसलिए तुम अपने आंसुओ से मन मत खराब करो
बल्कि सिर्फ भरोसा रखो कि भगवान सब देख रहे हैं।
मन दुखी करके हम उनकी कोशिशों को बढ़ावा देते हैं
खुश रहो, हंसते रहो



-


16 MAY 2022 AT 11:11

तेरी यादें मेरे दिल के बहुत करीब है
तू मुझे आज भी सबसे अजीज़ है।
तुझसे जन्म लेना ही इतना खास है
तू आज भी मेरे आस पास है।
तेरी खुशबू हर पल महकती है
तेरी बातें आज भी चहकती हैं।
हमारे दिल एक दूसरे के वास्ते ही थे
मंजिलो से बेहतर तो वो रास्ते ही थे।





-


9 APR 2022 AT 22:28

आज कल रिश्ते भी कुछ बदलने लगे हैं
जिस जगह हम अपने आप को मसरूफ समझते थे
आज वहीं हम डरने लगे हैं।
जहां हम अपनी राय दिया करते थे
आज वहां मेहमान बन गए हैं
जहां कभी अपनेपन की खुशबू हुआ करती थी
वहां आज परायेपन का अंदेशा होता है
पता नही कब तक निभेंगे ये रिश्ते
अब हमे ये डर सा लगने लगा है।

-


Fetching Rakhi kundra Quotes