ज़िन्दगी की किताब पर,
ख़्वाबों के पन्नो से
ज़िल्द हमने चड़ाई है...
तिनकों से संघर्ष के,
धीरे-धीरे हमने अपनी
तक़दीर बनाई है....-
Rakhi Gupta
(Rakhi Gupta✍)
183 Followers · 13 Following
Work as a teacher cum learner of life philosophy...
कुछ किस्से ज़िन्दगी के मेरी कलम से..✍
कुछ किस्से ज़िन्दगी के मेरी कलम से..✍
Joined 24 June 2019
18 APR 2024 AT 9:35
21 JUL 2022 AT 20:32
आज शाख उजड़ी तो क्या,
पेड़ की जड़ों में अब भी जान है,
पंछी के पंखों से नही,
उसके बुलंद होंसलों से उड़ान है...🦅-
5 JUL 2021 AT 21:46
अल्फ़ाज़ों को कहाँ होता है कुछ कहने का हक,
वो तो वक़्त,बेवक़्त बस एहसास-ऐ-ज़ेहन बयां कर देते है....-
28 JUN 2021 AT 17:21
रंगों की आँख मिचौली तो कोई आसमान से सीखे,
जो बादलों की आड़ में धरती की प्यास को समेट लेता है...-
12 JUN 2021 AT 18:06
मौसम है शाम का,हवायें चल रही है बेधड़क,
हमारा दिल उनसे मिलने को रहा है तड़प,
मगर मिज़ाज़-ए- सनम तो है,
चाय की तरह एकदम कड़क...☕❤️-
9 MAY 2021 AT 20:14
मेरे हर अच्छे कर्म का आज परिणाम हो तुम,
मेरी हर सच्ची दुआं में आज शामिल हो तुम....❣️-
9 MAY 2021 AT 19:42
माँ का प्यार
जिसका नही है कोई पार,
जो करती है अपने बच्चों से
हरपल,हरदम,बेअथाह प्यार,
उस माँ की ममता और उसके
निश्छल प्रेम का कोई नही
उतार सकता कर्ज़ मेरे यार...
-