ज़िंदगी संघर्षरत है, शिकायत क्या करें?
रास्ते मुज़्महिल है, हौसला कैसे रखे।-
#Straightforward.
#Shorttempered
#srklover
#potterhead
ज़िंदगी संघर्षरत है, शिकायत क्या करें?
रास्ते मुज़्महिल है, हौसला कैसे रखे।-
ज़रदार लोगों के पास और धन
आता है तो भी क़ीमत नहीं रहती है।
और वही, ग़रीब के पास दिन के
सौ रुपए भी कमा लिए तो भी वो
वड़ापाव खाकर दिन गुजरता है।-
इंतज़ार वो मज़ा है जहां सच जान के भी झूठ सुनने में दिल को बेताब रहने को सिखाता है।
-
सोचा न था कि, हो जाएगा
प्यार फिर किसीसे,के होजाएगी
मोहब्बत फिर इस ज़िंदगी से।-