सुना हैं कहीं खो गए हो,
मेरी आँखों में देखो, तुम्हें तुम मिल जाओगे ।।-
rakesh upadhyay
(Rakesh upadhyay)
987 Followers · 1.3k Following
Dentist,rakeshupadhyay_17@insta
Joined 9 June 2017
29 DEC 2024 AT 18:51
8 SEP 2024 AT 0:05
बिता हुआ कल मेरे दिमाग में हैं,
और आने वाला कल मेरे दिल में हैं ।।-
7 SEP 2024 AT 23:55
जो घट रहा हैं मुझमें, वो मैं हूं,
जो बढ़ रहा हैं मुझमें, वो तुम हो ।।-
5 SEP 2024 AT 17:25
सिर्फ़ उसके होंठ कागज पर बना देता हूं मैं,
खुद बना लेती हैं, होंठों पर हसी अपनी जगह ।।-
5 SEP 2024 AT 16:52
क्यों मेरी तरह रातों को रहता है परेशान,
ए चांद बता, किस से तेरी नज़र लड़ी हैं ।।-
7 AUG 2024 AT 3:09
तू साथ ना सही , मेरा भ्रम तो रखले,
मैने लोगो को तुझे अपना बता रखा हैं ।।-
23 JUN 2024 AT 0:28
जहां रूक कर मुसाफिर को राहत मिले,
मेरे सफर का वो मुकाम हो तुम ।।-
20 JUN 2024 AT 12:50
जिंदगी गणित विषय जैसी चल रही हैं,
हर सवाल 'X' पर ही आकर अटकता हैं ।।-