बहुत खयाल रखती भी मेरे पसंद नापसंद का ।
हँसी मजाक पसन्द था मुझे ,
और एक रोज मेरे साथ मजाक कर गई ।
— % &-
Insta @engineer_s_pen
न जाने कितने कागज के टुकड़े धरे रह गए,
तेरा बिछड़ना मेरी लेखनी की स्याही ले गई।
— % &-
अफवाह थी मेरी आशिकी का
और वो मुसलसल डर में है।
खबर थी उसके शहर आने की
और वो काफी दिन से घर में है।-
चाय का कप...
हाँ वही दोनों कप....
जिसमें हम दोनों खो जाते थे
मेरा कम तुम्हारा ज्यादा ....
इस पर भी लड़ाई हो जाते थे ।
आज जब मैं एक में चाय उठाया
मानों दूजे की आंखों में आंसू भर आया ।
मुझसे ज्यादा शायद...
इस कप को तुम्हारी कमी खल रही है ।
- राकेश
-
फट गई खत , टूट गए तोहफे ....
मम्मी संग सोना परता है।
किसने बोला था छोटी बहन से लड़ने।
-
फट गई खत , टूट गए तोहफे ....
मम्मी संग सोना परता है।
किसने बोला था छोटी बहन से लड़ने।
-
दरिया पार उतरने वाले को
लहरों से किनारा न किया जाए ।
बर्बाद करने के और भी कई तरीके हैं
सिर्फ मुहब्बत का ही सहारा न लिया जाए।
-
शहर बसा घोसला उजड़ा ... 🐦
परिन्दा बारिश में भीगता रहा । 🌧️
लोग कहने लगे मैं सुधरने लगा हूँ....😏
बाहरी खामोशी संग मैं अंदर से चीखता रहा ।🥺
-
शहर बसा घोसला उजड़ा ... 🐦
परिन्दा बारिश में भीगता रहा । 🌧️
लोग कहने लगे मैं सुधरने लगा हूँ....😏
बाहरी खामोशी संग मैं अंदर से चीखता रहा ।🥺
-
कोई दोस्त तुम्हें भाभी बोलने से मना कर दे
और मैं उससे लड़ने लग जाऊं ,
बस इतनी सी मुहब्बत है तुमसे ।
-