Rakesh Prajapati   (Rakesh gorakhpuri)
36 Followers · 57 Following

उनसे मोहब्बत भी कमाल की होती है
जिनका मिलना मुक़द्दर में नहीं होता ।
Joined 2 January 2020


उनसे मोहब्बत भी कमाल की होती है
जिनका मिलना मुक़द्दर में नहीं होता ।
Joined 2 January 2020
7 APR 2024 AT 22:02

"जो बीत रहा है "
वो समय नहीं जीवन है।
🕰️

-


1 JAN 2024 AT 12:40

HAPPY NEW YEAR 2024
Here's to a fresh start and
A new chapter in life.
May the coming year bring you success
And happiness.
HAPPY NEW YEAR!

-


18 NOV 2023 AT 21:26

कोई तारीफ़ करे या निंदा
दोनो ही अच्छा है
क्योंकि प्रशंसा प्रेरणा देती है
और निंदा सावधान होने का अवसर।

-


6 AUG 2022 AT 8:41

"खुशी" के लिए बहुत कुछ
इकट्ठा करना पड़ता है,

ऐसा हम समझते हैं,,

किन्तु हकीकत में "खुशी" के लिए
बहुत कुछ छोड़ना पड़ता है
ऐसा"अनुभव" कहता है.....

-


6 AUG 2022 AT 7:56

इंसान की समझ बस इतनी ही है,
कि
जानवर कहो तो नाराज़ हो जाता है
और
शेर कहो तो खुश हो जाता है।

-


20 JAN 2022 AT 8:18

लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि
आप खुश हैं या उदास
लोग तो बस इतना चाहतें हैं कि आप
उन्हे कितना खुश रख सकते हैं

-


19 JAN 2022 AT 8:36

सब्र रखो मेहनत अभी जारी है
वक्त खुद कहेगा अब तेरी बारी है।

-


12 DEC 2021 AT 21:54

For you

-


10 DEC 2021 AT 16:17

"कभी-कभी जीवन में
आगे बढ़ने के लिए उन
चीजों और व्यक्तियों को भी
त्यागना पड़ता है जो कभी तुम्हारी
हृदय की गहराई में विलीन थे"...।

-


4 DEC 2021 AT 9:20

जो काम करने से
आपका घर चलता है
उस काम को करने में कभी
शर्म ना करना।

-


Fetching Rakesh Prajapati Quotes