"जो बीत रहा है "
वो समय नहीं जीवन है।
🕰️-
जिनका मिलना मुक़द्दर में नहीं होता ।
HAPPY NEW YEAR 2024
Here's to a fresh start and
A new chapter in life.
May the coming year bring you success
And happiness.
HAPPY NEW YEAR!-
कोई तारीफ़ करे या निंदा
दोनो ही अच्छा है
क्योंकि प्रशंसा प्रेरणा देती है
और निंदा सावधान होने का अवसर।-
"खुशी" के लिए बहुत कुछ
इकट्ठा करना पड़ता है,
ऐसा हम समझते हैं,,
किन्तु हकीकत में "खुशी" के लिए
बहुत कुछ छोड़ना पड़ता है
ऐसा"अनुभव" कहता है.....-
इंसान की समझ बस इतनी ही है,
कि
जानवर कहो तो नाराज़ हो जाता है
और
शेर कहो तो खुश हो जाता है।-
लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि
आप खुश हैं या उदास
लोग तो बस इतना चाहतें हैं कि आप
उन्हे कितना खुश रख सकते हैं-
"कभी-कभी जीवन में
आगे बढ़ने के लिए उन
चीजों और व्यक्तियों को भी
त्यागना पड़ता है जो कभी तुम्हारी
हृदय की गहराई में विलीन थे"...।-
जो काम करने से
आपका घर चलता है
उस काम को करने में कभी
शर्म ना करना।-