रेशमी धागे मिले तो
फूलकारी कशीदा की
सूती धागे से चिढ़ कर
बस फटी कमीज़ें ही सिल पाई
सूई बेचारी......-
Rakesh Mudgil
(© राकेश मुदगिल)
237 Followers 0 Following
ज़िन्दगी क्या है अनासिर् में ज़हूर् ए तर्तीब्
Joined 18 April 2017
9 JUL AT 13:40
10 APR 2023 AT 22:45
असर ग़ज़ब है ज़ेब के हल्केपन में
किस कदर पांव भारी कर डाला है ..-
11 MAR 2023 AT 22:57
रोज़ तोड़ता बनाता हूं
तेरे ख़्वाब फिर सजाता हूं
रास्ते भले ही कहीं मुड़े
उल्टे पांव तेरी गली आता हूं
अपनी अना की धूप में
तुझ तक पगडंडियां बनाता हूं
तुम जहां जहां से गुजरे हो
मैं तेरे नक्श चूम जाता हूं
जाने किस दुआ में असर आए
रोज़ सजदे में गिरता जाता हूं
पलट कर खोल दे दरवाजा
तेरी चौखट तो रोज़ आता हूं
मुझ जैसे फ़कीर की किस्मत
तेरे नमक पे बिका जाता हूं
मैं तो पानी तेरी यादों का
अपनी आंखों से छलका जाता हूं-
16 FEB 2023 AT 22:40
ए ख़ुदा अब तो दुआ में असर भी रख
वरना मर के भी कितना ज़िन्दा रहूंगा मैं-
27 JAN 2022 AT 0:07
दिल है कि तेरे पाँव से पाज़ेब गिरी है
सुनता हूँ बहुत देर से झंकार कहीं की
— % &-