RAKESH KUMAR GOSWAMI   (Wr - राकेश गोस्वामी वाण)
260 Followers · 648 Following

Joined 11 March 2019


Joined 11 March 2019
12 SEP 2022 AT 11:16


गलतियों से जुदा तू भी नही, मैं भी नही,
दोनो इंसान है, खुदा तू भी नही, मैं भी नही
...!
" तू मुझे और मैं तुझे इल्जाम देते है मगर ,
अपने अंदर झांकता तू भी नही, मैं भी नही
"...!!
" गलत फहेमियों ने कर दी दोनों में पैदा दूरियां,
वरना बुरा तू भी नही, में भी नही,
"...!!!

-


5 JUN 2022 AT 12:08

कभी सोचा नही था इतनी जल्दी खत्म कर दोगे ये रिश्ता,


जब मिले थे तो ऐसा लगा था की जिंदगी भर साथ निभोगी।

😔😔😔☹️😏😏😏

-


6 MAY 2022 AT 14:22

( My dad always told me, )

बेटा कोई भी कितना भी बुरा करे,

तुम अपनी तरफ से अच्छा ही करना ।

🤞Help people even when u know they,
Can't help you back ☺️.

-


17 MAR 2022 AT 13:00

होली उनको मुबारक जिनकी जिंदगी में रंग ही रंग हो ,


हमारी जिंदगी तो वैसे भी बे रंग है 😒

-


11 FEB 2022 AT 20:00

I am king of my life 🥰

-


5 FEB 2022 AT 18:56

जो लोग तुम्हारी बुराई करते है । करेंगे ।।
चाहे तुम अच्छा करो या बुरा करो ।
इसलिए शांत रह कर अपना कर्म करते रहो।
निंदा से मत घबराओ, निंदा उसी की होती है ।
जो जिंदा है ।
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है ।

-


1 JAN 2022 AT 15:12

ये कैसा ख्याल है तेरा, जो मेरा हाल बदल देता है..........
तू दिसम्बर की तरह है, जो पूरा साल बदल देता है*....... # # #

-


25 DEC 2021 AT 18:09

जब नोटो का रंग बदला तो ,

कई लोगो की जान निकल गई

( जरा सोचो )

जब औलाद रंग बदलती है ,

तो मां बाप पर क्या बित्ती होगी ।


-


23 DEC 2021 AT 21:43

किस से पूंछू तेरी खैरियत जा कर,


कोई दोस्त भी तो नही है तेरी तरफ़ मेरा ।

-


22 DEC 2021 AT 21:25

एक पिता हमेशा नीम के पेड़ जैसा होता है ,

जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो मगर छाया हमेशा ठंडी देता है ।

-


Fetching RAKESH KUMAR GOSWAMI Quotes