जितने पिसते गए..
कभी अपने लिये
कभी अपनों के लिये...!!
जहां से जिंदगी हमारा स्वार्थ समाप्त होता है ,
वहीं से हमारी इंसानियत शुरू होती है ...!!
-
नए साल के साथ सबकी जिंदगी में
नई ऊर्जा के संचार के साथ खुशहाली लौटे,
जीवन सामान्य और सुखद रहे..
नव वर्ष संवत २०७९ की हार्दिक शुभकामनाएं ..!!
-
कितनी प्यार है जिंदगी तुमसे,
वो आवाज़ के सहारे कैसे बताऊँ,
जिंदगी महसूस कर मेरी तन्हाईयों को,
ओर कुछ वक़्त दे हम पहुँचे तेरे द्वारे..!!
-
मेरे चेहरे पे अगर झूठी मुस्कान भी आये ,
तो उसके अंदर का दर्द सिर्फ जिंदगी तुम ,
पहचानती हो ..
बस इतना याद रखना,
मुझे मत भूल जाना जिंदगी..-
खामेमि सव्वजीवे, सव्वे जीवा खमंतु मे ।
मेत्ती मे सव्वभूएसु, वेरं मज्झ न केणई ।।
🙏 खमत खामणा 🙏-
जिंदगी इस दुनियां में कुछ
रिश्ते नाज़ुक होते है..
इन्हें मन से सहेजना पड़ता है..
बस उसने दिमाग से नहीं,
दिल से निभाने वाले बनिए..!!
-
वतन मेरी जिंदगी वतन ही मेरी पहचान,
फ़ख़्र वतन की माटी पे वतन पे जां कुर्बान,
कतरे कतरे में जज़्बा वतन के नाम का,
हर ज़र्रा गूंज रहा जय जय हिंदुस्तान..🇮🇳🇮🇳-
हमेशा अकेला ही रहता आए हुं,
आज तू भी साथ छोड़ गये ऐ जिंदगी,
कम-से-कम रिश्ता खत्म करना पले,
तो सच्चाईयां बयां कर दी होती..
-
दौलत से सिर्फ सुविधायें मिलती हैं सुख नहीं,
पर ज़िन्दगी में जिंदगी तुझसे मिलकर,
जो सुख मिलता है..
वो दौलत खर्च करने नहीं मिलता है..-