-:आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने:-
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं हैं
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं-
(Ex -Navodayan)
दिल की कलम से🖋🖋🖋
( बिहारी boy )
#Navodayan #JNV
कभी कभी quo... read more
कई बार सिर्फ धैर्य बनाये रखना ही हल नहीं होता बल्कि आपको अपनी दिशा बदलने की जरूरत होती है..!
-
वापस ले आया डाकिया चिठ्ठी मेरी, बोला पता तो सही था मगर लोग बदल गए।— % &
-
रात भर कर रहे थे तेरी तारीफ चाँद से,
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया — % &-
उसकी सगाई से शादी तक का शोर देखना है,
उसके शहर जाकर उसका शौहर देखना है..।-
कोई जरुरी तो नहीं कि हर बार शरीर की जाँच में खून, कैल्शियम, विटामिन ही घटते हों, कभी व्यक्तित्व की भी रिपोर्ट करवाकर देखनी चाहिए। क्या पता दया, करुणा, मानवता, दोस्ती, व्यावहारिकता या इंसानियत भी घट रही हो।
-
“Everyone is a moon, and has a dark side which he/she never shows to anybody.” 🌖🌘
-
साथी तू साथ है
मन में सदा ये एहसास है
तुम कितनी पास है
इसका मुझे भी न एहसास है
तेरे संग होने का एक राज़ है
ये राज भी एक राज है
साथी तू साथ है-