प्रेम सिर्फ शारिरिक नहीं होता हैं ,
प्रेम किसी व्यक्ति से नहीं होता हैं ,
प्रेम व्यक्तित्व से होता है ,
इंसान के व्यवहार से होता है ,
किसी की बातो से जब मन को खुशी मिलती है ,
किसी की परवाह जब तुम्हें सुकूँ देती है ,
तुम कितने अनमोल हो उसके लिए ,
जब कोई तुम्हें ये महसूस कराता हैं ,
अपने व्यस्त समय मे से भी ,
जो आपके लिए समय निकालता हैं ,
जिसको आप समझते हो और
जो तुम्हें समझता हो ,
ऐसे इंसान से हर बार आपको प्यार होगा ,
क्योंकि प्रेम व्यक्ति से नही व्यक्तित्व से होता हैं।-
Maine gaflat me apne sapne jalaye hai,
Dardon ko jaise maine yaha Dawaat pe bulaye hai,
Khuda sookun de
Mere iss zehen ko
* Maine..........
Gair hasa kr apne Rulaye hai .!!!-
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी...!-
"तैयारी हो रही है किसी की बर्बादी की
घर में बात चल रही है मेरी शादी की..!"-
Never push a loyal person
To the point where they no
Longer care...-
"सुलभा: पुरुषा: राजन् सततं प्रियवादिन: ।
अप्रियस्य तु पथ्यस्य वक्ता श्रोता च दुर्लभ:।।"
अर्थात "प्रिय (अच्छा) बोलने वाले बहुतायत में मिलते हैं, परंतु अच्छा न लगने वाले और हित में बोलने और सुनने वाले लोग बड़ी मुश्किल से मिलते हैं ।-
हर बार इंसान बुरा नहीं होता,
बल्कि उसका वक़्त बुरा होता है,
किसी को गलत समझने से पहले;
उसके हालात जानने की कोशिश;
जरूर करें।-
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरूरी है...!-