Rajvir nag  
5 Followers · 1 Following

Joined 25 March 2023


Joined 25 March 2023
7 FEB AT 21:47

🥺
किसी को क्या बताएं कि कितने तनहा हैं,
हर सांस में बसी बस एक तमन्ना है।
जो साथ था, वो अब कहीं खो गया,
और मैं इस दिल को समझाते रह गया।

-


25 DEC 2024 AT 23:00

शौक रखने की उम्र में हम सब्र रख रहे है
घर के हालात देख कर शौक ही मर रहे है
💯

-


24 DEC 2024 AT 23:39

"All the friends I have are all selfish”
मतलब के लिए दोस्त बोलने वाले,
मुझसे दोस्ती ना रखें
🙏

-


24 DEC 2024 AT 22:59

My simpal fanda :-
Give respect take respect
😎

-


3 DEC 2024 AT 13:09

🙏
𝑮𝑶𝑫 𝒊𝒔 𝒂 𝒏𝒂𝒕𝒖𝒓𝒆 𝒑𝒂𝒘𝒆𝒓
𝒂𝒏𝒅
𝑮𝑶𝑵𝑫 𝒊𝒔 𝒂 𝒏𝒂𝒕𝒖𝒓𝒂𝒍 𝒈𝒆𝒏𝒆𝒓𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏
🏳️‍🌈🏹

-


24 OCT 2024 AT 18:50

एक लड़की थी
रहना भी नहीं मेरे साथ मगर साथ रहती थी
कहती थी दिल में मैं रहता हूं मगर दिमाग में Ex रखती थी
College की गलियों में मैं मगर,
घर के आंगन में Ex हुआ करता है
बातें मुझसे मगर बातों में Ex हुआ करता है
वह चेहरे में मासूमियत,मगर दिल में फरेब रखती है
किसी से करना नहीं बात करके पाँच से करती है
यह काम था वह काम था यह एक बहाना है
मुझसे दूर जाना भी नहीं,और रकीब को पास रखना है
Call,message में saiya,मगर मुझे भैया था बताती है
Dost,friend बोलने की बातें हैं मगर बातें बाबू सोने की होती हैं
ये character में नहीं,इनके genetic में होती है
इनका ठिकाना एक नहीं अनेक होती है

-


19 OCT 2024 AT 23:46

एक लड़की है
दिल में भी दिमाग रखती है
तुम बात नहीं करते थे इसलिए ex से बात करती थी
ये भी कोई कहने की बात होती है !
कभी मेरे साथ कभी रकीबों के साथ इतना गिरा किरदार है क्या,जो हर किसी की हो जाती है
हमेशा बदलना नही कभी-कभी बदल जाना अच्छा होता है,
अक्सर जुबान में कड़वाहट रखने वाला व्यक्ति सच्चा होता है!
मुझे एक बात कहना है,
अब तेरे साथ नहीं रहना है!
तेरे बहाने और रकीब हमेशा तेरे साथ हो ,
जाऊं जो तेरी गलियों से कभी , मुलाकात न हो !

-


5 OCT 2024 AT 20:49

वो लड़की मेरे दिल में बस्ती है
जिसे बहन भाभी बोलकर हंसती है..!
💞✨

-


5 OCT 2024 AT 7:31

सबक था ज़िंदगी का
मुझे लगा मोहब्बत है...!
❣️

-


24 SEP 2024 AT 16:39

OBH का कमरा,रूम नंबर 10 का सीन
Window से लगती सब लड़कियां हसीन
सब ने देखा पर बात ना हुई
सपने सजाते रह गए मुलाकात ना हुई..!!
😂💯🔥

-


Fetching Rajvir nag Quotes