🥺
किसी को क्या बताएं कि कितने तनहा हैं,
हर सांस में बसी बस एक तमन्ना है।
जो साथ था, वो अब कहीं खो गया,
और मैं इस दिल को समझाते रह गया।-
शौक रखने की उम्र में हम सब्र रख रहे है
घर के हालात देख कर शौक ही मर रहे है
💯-
"All the friends I have are all selfish”
मतलब के लिए दोस्त बोलने वाले,
मुझसे दोस्ती ना रखें
🙏-
एक लड़की थी
रहना भी नहीं मेरे साथ मगर साथ रहती थी
कहती थी दिल में मैं रहता हूं मगर दिमाग में Ex रखती थी
College की गलियों में मैं मगर,
घर के आंगन में Ex हुआ करता है
बातें मुझसे मगर बातों में Ex हुआ करता है
वह चेहरे में मासूमियत,मगर दिल में फरेब रखती है
किसी से करना नहीं बात करके पाँच से करती है
यह काम था वह काम था यह एक बहाना है
मुझसे दूर जाना भी नहीं,और रकीब को पास रखना है
Call,message में saiya,मगर मुझे भैया था बताती है
Dost,friend बोलने की बातें हैं मगर बातें बाबू सोने की होती हैं
ये character में नहीं,इनके genetic में होती है
इनका ठिकाना एक नहीं अनेक होती है-
एक लड़की है
दिल में भी दिमाग रखती है
तुम बात नहीं करते थे इसलिए ex से बात करती थी
ये भी कोई कहने की बात होती है !
कभी मेरे साथ कभी रकीबों के साथ इतना गिरा किरदार है क्या,जो हर किसी की हो जाती है
हमेशा बदलना नही कभी-कभी बदल जाना अच्छा होता है,
अक्सर जुबान में कड़वाहट रखने वाला व्यक्ति सच्चा होता है!
मुझे एक बात कहना है,
अब तेरे साथ नहीं रहना है!
तेरे बहाने और रकीब हमेशा तेरे साथ हो ,
जाऊं जो तेरी गलियों से कभी , मुलाकात न हो !-
OBH का कमरा,रूम नंबर 10 का सीन
Window से लगती सब लड़कियां हसीन
सब ने देखा पर बात ना हुई
सपने सजाते रह गए मुलाकात ना हुई..!!
😂💯🔥-