Rajveer Yadav   (©️ (मैं और मेरे अहसास)✍)
669 Followers · 48 Following

read more
Joined 31 December 2018


read more
Joined 31 December 2018
10 FEB AT 8:02

ये रोज डे प्रपोज डे चॉकलेट डे के चोचलों से भरी फ़रवरी नहीं
मुझको तो उसके गालों पर गुलाल लगाने वाला मार्च पसंद है..❣️

-


7 FEB AT 4:38

तुम अनंत हो मेरी रचनाओं में,
और मैं विलीन हूँ तुम्हारी कल्पनाओं में.....❣️

-


1 FEB AT 7:31

कुछ पुरुष होते हैं
जो अपने ह्रदय में बसी स्त्री पर
वे प्रेम में उसके हर अंग
हर भाव पर एक किताब लिख सकते हैं
कविताएं लिख सकते हैं
उसकी हर एक अदा की
व्याख्या कर सकते हैं
परंतु नही व्यक्त कर पाते उसके सामने
उस स्त्री के प्रति अपना अथाह प्रेम.....❣️

-


28 JAN AT 7:18

लफ्जों मैं नही कह सकते
इतनी बेमिसाल हो तुम
थोड़ी सांवली हो पर चीज कमाल हो तुम......❣️

-


23 JAN AT 8:11

हर बाप की खूबसूरत दुनिया,
उसकी प्यारी सी गुड़िया
उसके चेहरे की एक मुस्कान पे
अपने सारे दर्द भूल जायें
घर से बाहर रहने पर
उसे याद किये बगैर एक पल न जाए...!

Happy birthday Lado beta 🎂💐

-


12 JAN AT 8:21

बरसती बारिश की बूंदो के साथ
गर्म चाय और साथ में तेरे खयाल,
सफर सुहाने लगने लगते हैं....

-


5 JAN AT 7:30

सर्दी की खिली धूप,
सुकुन के पल,
और गर्म चाय....
ए वक्त तू ठहर जा
बस यही पर
कुछ देर और ...!!!❤️😊

-


30 DEC 2024 AT 8:07

जिंदगी छोटी सी है यारों , हँसी खुशी जी लो
क्या गुस्सा क्या नाराज़गी
ये लो चाय पी लो.....।

-


29 DEC 2024 AT 12:00

फ़ुर्सत मिली तो आयेंगे और पियेंगे ज़रूर ,सुना है
तुम चाय में डालती हो इलायची मुंह से तोड़ कर....|

-


27 DEC 2024 AT 8:36

कुछ और ना बताइये
जाते हुये दिसंबर
और
आती हुई जनवरी के बीच
चाय का लुफ्त उठाइये....।

-


Fetching Rajveer Yadav Quotes