Rajveer Maurya   (✍ राजवीर 'रसिक')
74 Followers · 99 Following

Rajveer Maurya
Joined 17 October 2017


Rajveer Maurya
Joined 17 October 2017
3 APR AT 8:18

जिस दिन से फंसे हैं तुम्हारे प्रेमजाल में।
आता ही नहीं दूसरा चेहरा खयाल में।

-


20 MAR AT 14:52

नफरत न मुझे प्रेम से हो,
ध्यान में रखना।
फिर चाहे जिसको बांह के
दरम्यान में रखना।
रख पाना मुझे तो वहीं
रखना जहां रखा,
मत मुझको अपनी जान में
पहचान में रखना।

-


20 DEC 2024 AT 7:42

कड़वी तो है शराब मगर सच कहूं ऐ दोस्त,
उससे भी ज्यादा कड़वे हैं जीवन के तजुर्बे।

-


11 DEC 2024 AT 21:03

जो रील देखने में वक्त बीत रहा है।
जीवन का है अनमोल पल जो रीत रहा है।

-


10 DEC 2024 AT 17:20

घर से हैं निकले लौट के घर आने के लिए।
जीते हैं सभी एक दिन मर जाने के लिए।
जब सोचता हूं जिंदगी क्यों दी ये खुदा ने
दिल कहता है ताउम्र बस कमाने के लिए।

-


8 DEC 2024 AT 18:42

भरी है जो किताबों से अलमारी हमारी
अच्छा होता तेरे कपड़ों से भरी होती ये।
ये जो तस्वीर मुस्कुरा के देखती है मुझे
अच्छा होता कि मेरे पास खड़ी होती ये।

-


8 DEC 2024 AT 6:14

फूल बिखर कर झर सकते हैं।
पर नहीं संकुचित रह सकते हैं।

-


30 NOV 2024 AT 19:22

मुस्कुराओ तो सब सही होगा।
गम में रहने से कुछ नहीं होगा।
करना है जो अभी शुरू कर दो,
आज जो है वो कल नहीं होगा।

-


19 OCT 2023 AT 7:56

अच्छे लगने को कितने ही अच्छे लगे।
एक तुम थे कि अच्छे औ सच्चे लगे।

-


6 JAN 2023 AT 7:57

मुझे नहीं पता कस्तूरी की
महक कैसी होती होगी।

पर जिस वक्त पहली बार
तुम्हारी जुल्फों को हटाकर
तुम्हारे गर्दन पर लिया था बोसा
और महसूस की थी तुम्हारी महक ।
उस वक्त मुझे ये तो मालूम हो ही गया था
तेरी महक से बेहतर
कस्तूरी नहीं होती होगी ।

-


Fetching Rajveer Maurya Quotes