बहुत जी लिया मैंने उनके लिए जिसे मै पसंद करता था
अब जिना है उनके लिए जो मुझे बहुत_पसंद" करते है_______-
जिन्दगी छोटी नही होती__यारो_
लोग जिना ही देर से शुरू करते है
जब तक रास्ता समझ आता है
तब तक लौटने का वक्त हो जाता है ______-
मुझे थोड़ा वक्त जरूर लगेगा
पर यकीन मानो दोस्त
कुछ बड़ा जरूर करूंगा_______-
अच्छाई के पिछे कोई नही जाता
बुराई के पिछे सब जाते है
शराब बेचने वाला कही नही जाता
दुध बेचने वाले को गली गली जाना पङता है
-
जो आपकी जिंदगी मे किल बनकर बार बार चुभे
उसे एक बार हथोङी बनकर ठोक देना चाहिए __-
कभी जिंदगी मे ये मत सोचना यारो की मेरे बिना किसी क कुछ नही हो सकता___
क्योंकि लोग ताश की गड्डी से बादशाह के गुम हो जाने पर लोग अक्सर जोकर को बादशाह बना देते है ___-
हम जीवन मे कितने दिन जीते है यह मायने नही रखता
बल्कि मायने यह रखता है कि
जितना दिन हमने जिया वो कैसे जिया__-
जिन्दगी मे कभी किसी चीज के लिए बुरा लगे
तो उसे त्याग देना यारो
चाहे वे कोई विचार हो या कोई काम हो
य किसी के दिए हुए सलाह हो
य फिर कोई खास इंसान ही क्यो न हो_
-
जबरदस्ती मत मांगना यारो जिन्दगी मे
'साथ' किसी का__
कोई खुद चलकर आए तो उसकी 'खुशी' ही
कुछ अलग होती है __-