मैं तेरे सामने झुक जाऊं
मेरे इतने भी बुरे हालत नहीं हैं।
तू समुंदर में तैरना चाहता हैं
अभी तेरी इतनी औकाद नहीं हैं।
मुझे मत सिखा
मैने तजुर्बे से बहुत कुछ सिखा हैं।
मेरा जमीर भी जिंदा हैं,
मेरे जज्बात भी वही हैं।
-
एक पल भी अब तेरे बिन रहा नहीं जाता हैं।
बहुत सी ऐसी बातें हैं, जो मुझसे कहा नहीं जाता हैं।
हमेशा पास रहोगे मेरे, ये वादा करना होगा।
क्योंकि एक पल की भी दुरी अब सहा नहीं जाता हैं।
-
हमारी ही गलती थी उस दिन
की हमने तुम्हें परिंदा कह दिया
परिंदा कहते तुम अगले पल उड़ गये।-
चलो कुछ मतलबी लोगो से पीछा छूट गया
जो रिश्ता हम जोड़ रखें थे वो आज टूट गया।-
शमा बांधने चले थे साथ गैरों को लेकर
दिल में दिए कई जख्म
चले गए आंख में लहू देकर
बस इतनी सी रुसवाई थी मेरी
मैन उनके शख्शियत को तौला था
अपने वजूद को खोकर ।।।।
-
गुरूर हैं तुम्हें,
अपने हुस्न और दौलत का
मुझे तो इंतजार हैं,
बस एक मोहलत का।।।।-
कल ये इत्तेफाक हुई
कि हमारी उनसे मुलाकात हुई
बंधे थे दोनो के जुवां
बस आंखों से बात हुई
उनकी आंखें चमकी होंठ फडफ़ड़ाएं
और हमारी मोहब्बत की शुरुआत हुई
कल ये इत्तेफाक हुई
कि हमारी उनसे मुलाकात हुई।।।-
घड़ी घड़ी की बात है तकदीर को बदलने में
ज्यादा वक़्त नहीं लगता सूरज को ढलने में
यू बेवक्त नुमाइश ना कर अपने इस दौलत की
मोम को भी जरूरत पड़ती हैं आग से पिघलने में।।
-
मैं वो सवाल हूँ
जिसका जवाब तुम नहीं पाओगे
मैं दो कौड़ी का इंसान हूँ
मेरा क्या कीमत लगाओगे
तेरी भी शख्शियत नीलाम हो जाएगी मेरे संग
अब मुझ बुझे दिये को और कितना बुझाओगे।।-
खयाल खयाल खयाल
बस वो अब खयाल बन के रह गया
गलती तो मेरी ही रही होगी कुछ
जो मेरी जिंदगी एक सवाल बन के रह गया।।।-