Rajshree Baniya   (Rajश्री)
66 Followers · 16 Following

Joined 3 April 2024


Joined 3 April 2024
28 JUN AT 23:59

भूलना तो तुम्हें ही पड़ेगा

-


24 JUN AT 17:41

जो जैसा सोचता है उसे सोचने दो
अंधेरे से रोशनी की किरण मिल ही जाती हैं

-


24 JUN AT 8:03

अगर कामयाबी पाने की चाहत हो ....

-


2 JUN AT 2:17

जब आप परेशान होते हैं ना,
दूसरों के लिए नहीं, सिर्फ आप स्वयं के लिए सोचें
क्योंकि सारी परेशानियां दूसरों के लिए सोचने से आती है "इसका कोई शुक्रगुजार भी नहीं"

💐 Be Happy 💐

-


29 MAY AT 1:25

क्या बीती होगी गुजरे दिनों में उस पर,
किसी का मजाक नहीं बनाना,
life की इतनी मुश्किलों से लड़ कर,
मुश्किलों से बाहर निकला है हंसकर,
फिर उसके दिल पर वार कर दिल को ठेस न पहुंचाना,
माना के मन नहीं करता तुम्हारा उससे बात करने का
जीने दो उसे अपनी जिंदगी,
उसे जिंदगी में और न रुलाना...

-


27 MAY AT 0:22

दर्द कुछ यूं है
दर्द से कुछ हम इस तरह वाकिफ हो गए हैं
दर्द हमें अब अपना सा लगता है

-


1 MAY AT 8:55

दूरियां कुछ इस कदर आ गई है कि कोई उनकी बात भी करें तो सुनने का मन नहीं करता ||

-


28 APR AT 23:58

मेरा खुश होना,
लोगों के दुःखी होने का कारण बन गया है
मैं उड़ चली हूं आसमान का सफर तय करने,
लोगों को सहन नहीं हो रहा है
दुख इस बात का है
अपने बेगाने होते जा रहे हैं
और
मेरी खुशियों से जलते जा रहे हैं

-


17 APR AT 21:04

जिंदगी बहुत classic है
चल
गवानी थोड़ी na है
अच्छे से bitani है

-


12 APR AT 0:08

मैंने अपनी जिंदगी में ख्वाब देखकर,
ख्वाबों को बुनना सीखा है
ख्वाब दिखाकर भी ख्वाबों को पूरा करना सिखा है
हालातो से डटकर मुकाबला करना सिखा है
जिंदगी मेरी अपनी है
मैंने उसे रंगीन बनाना सीखा है,,🌈❤️

-


Fetching Rajshree Baniya Quotes