रेखाएं सिर्फ मानचित्रों में काम आती हैं..!
तुम अपने हाथों को मेहनत करना सिखाओ..!!-
जब भी मिलती है, तानो के तीर चलाती है..!
वो लड़की जो मोहब्बत बेहिसाब किया करती है..!!-
सुबह एक चाय हो, एक किताब हो..!
और मन में बस तुम्हारे ही ख़्वाब हो..!!☕📓-
"जरूरी नहीं जो SAD
POST करे उसे इश्क ही हो..!
जिन्दगी भी तो कुछ जख्म लाजवाब देती है...!!"-
🍱 बर्तन से पूरी तरह पोंछ कर खाना खाने वाले एक बालक के दोस्त उसका रोज मज़ाक उड़ाते थे।
एक ने उस बालक से पूछा- "तुम रोजाना बर्तन में एक कण भी क्यों नही छोड़ते?
बालक बोला इसके 3 कारण है।
1. यह मेरे पिता के प्रति आदर है, जो इस भोजन को मेहनत से कमाए रूपयों से खरीद कर लाते हैं।
2. ये मेरी माँ के प्रति आदर है जो सुबह जल्दी उठकर बडे चाव से इसे पकाती हैं।
3. यह आदर मेरे देश के उन किसानो के प्रति है, जो खेतो में भूखे रहकर कड़ी मेहनत से इसे पैदा करते हैं।
"इसलिए थाली में झूठा छोड़ना अपनी शान ना समझें।"
"खाना खाओ मनभर - ना छोड़ो कणंभर
उतना ही लें थाली में... व्यर्थ ना जाए नाली में"
#भोजन #भूख #गरीब #मां #बाप #किसान✍-
"झूठ मे आकर्षण होता है,
पर स्थिरता सत्य मे ही होती है,
शब्दो का "वजन" तो बोलने वाले के भाव पर आधारित है,
एक शब्द मंत्र हो जाता है,
एक शब्द गाली कहलाता है,
वाणी ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का परिचय कराती है,"-