Rajpurohit Gajendra   (Thehindivoices)
1.3k Followers · 614 Following

Joined 28 November 2020


Joined 28 November 2020

सुबह का उजाला अंधेरा न हो
अंधेरा दिन का उजाला न हो
जैसा प्रकृति ने बनाया वैसा हो
न कोई बदले न मजबूरन वैसा हो...

-


23 JUN AT 23:50

उसे मुझ पर विश्वास था
भला क्या जरूरत कि उसे प्यार था...

-


23 JUN AT 1:28

– तुम इतने निर्भीक कैसे !!!

"मै भावनाओं के दौर से गुजर चुका हूं" ...

-


23 JUN AT 1:15

भूलने की सबसे अच्छी बात
आगे बढ़ने के रास्ते खुल जाते है...

-


21 MAY AT 15:15

कोई नियम नही है
पाप के पुण्य के
महिला या पुरुष होने के
साधु या ग्रहस्थ होने के
खास पहनावे से पहचान के
मुस्कुराने के,मिलने के
हाल जानने के या बताने के
मंदिर में पापी को देखा ईश्वर से बात करते
शराब में चूर देखा एक सज्जन को रोते
कोई नियम नही है, कोई निर्धारण नही...
स्वयं जलों ,प्रकाश बनो
स्वयं निर्धारित करो नियमावली
कंधो में बोझ नहीं हिम्मत डालो...

-


2 OCT 2024 AT 23:26

.....

-


30 SEP 2024 AT 0:58

......

-


17 JUN 2024 AT 17:15

तुमसे मिलने की बैचैनी में भूल आई मैं अपना दुपट्टा
वो बिंदी वही चिपकी रह गई खिड़की पर
रोशनदान से निकलता धुआं गया होगा शायद अब
हाय कपड़े भिगोए रख आई हूं अब
उहापोह में आना तुम्हे एक घड़ी देख कर मुस्कुराना
जीवन जैसे श्वास भर कर जिया हो
तुम मेरी कंघी क्यों नही हो जाते हो!!!
जब भी उलझू जीवन में तो
तुम्हारी छुवन सुलझा दे मुझे हर बार ही

-


15 MAR 2024 AT 23:47

❤️...

-


11 MAR 2024 AT 1:32

तुम्हारी वो तमाम तस्वीरें खींचना चाहता
जिसे लोग कला नही कहते ...

-


Fetching Rajpurohit Gajendra Quotes