12 DEC 2020 AT 21:01

ये जानते हुए भी कि हम अब मिल नहीं सकते
फिर भी जाने क्यों दिल मिलने तड़पता रहता है
कोशिश बहुत करता हूँ कि याद न करें तुमको
तुम्हारा मुस्कराता चेहरा ख्यालों में बना रहता है
एक झलक देखने की ख्वाहिश रहती है सदा
कैसे समझाऊँ दिल को ये बस मचलता रहता है

-